वरुणा एक्सप्रेस के यात्रियों का हंगामा, देर तक ट्रेन रोके जाने से यात्रियों ने जताई नराजगी

ट्रेन चलाने की मांग को लेकर वरुणा एक्सप्रेस के दैनिक यात्रियों ने बुधवार को सुबह कैंट रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 05 Jun 2019 10:54 AM (IST) Updated:Wed, 05 Jun 2019 10:54 AM (IST)
वरुणा एक्सप्रेस के यात्रियों का हंगामा, देर तक ट्रेन रोके जाने से यात्रियों ने जताई नराजगी
वरुणा एक्सप्रेस के यात्रियों का हंगामा, देर तक ट्रेन रोके जाने से यात्रियों ने जताई नराजगी

वाराणसी, जेएनएन। ट्रेन चलाने की मांग को लेकर वरुणा एक्सप्रेस के दैनिक यात्रियों ने बुधवार को सुबह कैंट रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया। डेड इंजन में आई तकनीकी गड़बड़ी के चलते ट्रेन को रोक लिया गया था। करीब एक घंटे में गड़बड़ी को दूर करने के बाद ट्रेन को लखनऊ के लिए रवाना किया गया। 

वाराणसी से चलकर लखनऊ जाने वाली वरुणा एक्सप्रेस सुबह 4.45 बजे प्लेटफार्म नंबर सात से चलने को तैयार थी। इस दौरान ट्रेन से अटैच लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस के पॉवर इंजन में गड़बड़ी आ गई। जिसे मरम्मत के लिए उत्तर रेलवे के लखनऊ स्थित वर्कशॉप ले जाया जा रहा था। इसके चलते पॉवर इंजन ने वैक्यूम बनाना छोड़ दिया और ट्रेन वहीं खडी हो गई। तय समय पर ट्रेन नहीं चली तो उसमें सवार दैनिक यात्रियों ने लोको पायलट और गार्ड से सम्पर्क किया। बात नहीं बनी तो आक्रोशित यात्री हंगामा करने लगे।

हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आरपीएफ जवान और रेल अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। यांत्रिक विभाग के कर्मचारियों ने डेड इंजन में आई तकनीकी खराबी को दूर किया। करीब एक घंटे बाद सुबह 5.55 बजे ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हुई तो यात्रियों ने राहत की सांस ली।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी