ओबरा व अनपरा की कार्रवाई पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा, सभी परियोजनाओं में प्रदर्शन

ओबरा और अनपरा के अधिकारियों और कर्मचारियों पर हुई करवाई को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 07:24 PM (IST) Updated:Mon, 26 Aug 2019 09:00 AM (IST)
ओबरा व अनपरा की कार्रवाई पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा, सभी परियोजनाओं में प्रदर्शन
ओबरा व अनपरा की कार्रवाई पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा, सभी परियोजनाओं में प्रदर्शन

सोनभद्र, जेएनएन। ओबरा और अनपरा के अधिकारियों और कर्मचारियों पर हुई करवाई को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ने सोमवार से प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा कर दी है। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष जीके मिश्र, महासचिव राजीव सिंह व ओबरा-पिपरी क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव अदालत वर्मा ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि सोमवार को प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के अभियंताओं द्वारा सायं चार बजे विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। कहा कि विद्युत कार्मिकों के वर्तमान में चल रहे आंदोलन के बावजूद ऊर्जा प्रबंधन द्वारा अभियंताओ का उत्पीडऩ एवं दण्डात्मक कार्रवाइयों का सिलसिला जारी है। अत: संघ द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सोमवार को पूरे प्रदेश के सभी क्षेत्रों व शाखाओं में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

दर्जन भर से ज्यादा पर हो चुकी कारवाई 

ओबरा तापीय परियोजना में 14 अक्टूबर 2018 को हुए अग्निकांड तथा अनपरा डी की सातवीं इकाई में बार बार ट्रिङ्क्षपग की समस्या को लेकर उत्पादन निगम प्रबंधन ने दर्जन भर से ज्यादा अधिकारीयों पर कारवाई की है। ओबरा परियोजना के ब तापघर की केबिल गैलरी में लगी आग के लिए ओबरा के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक (सेवानिवृत्त) व वर्तमान में उत्पादन निगम के निदेशक (वैयक्तिक एवं प्रशासन) इ. संजय तिवारी, घटना के समय ओबरा के मुख्य महाप्रबंधक रहे इ. एके ङ्क्षसह, ब तापघर के महाप्रबंधक रहे इ. डीके मिश्रा (सेवानिवृत्त) एवं अधीक्षण अभियंता (मुख्यालय) इ. सुरेश के ऊपर विभागीय कारवाई की गयी है। उधर अनपरा डी की सातवीं इकाई में बार बार ट्रिङ्क्षपग को लेकर तत्कालीन महाप्रबंधक इ. सीपी मिश्रा (वर्तमान में ओबरा तापघर के सीजीएम) सहित 10 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ऊपर कारवाई की गयी है।

अग्निकांड में बंद 12वीं और 13वीं के लिए 185 करोड़ 

ओबरा ताप विद्युत गृह में केबिल गैलरी में आग लगने के उपरांत क्षतिग्रस्त ब तापघर की इकाई संख्या 12 एवं 13 के रिवाइवल के लिए 185 रुपये व्यय होगा। प्रदेश कैबिनेट द्वारा कुछ माह पहले इसे स्वीकृति दी जा चुकी है। 12वीं और 13वीं का रिवाइवल बीएचइएल (भेल) द्वारा किया जाएगा। भेल के एकल प्रस्ताव को उत्पादन निगम के निदेशक मंडल ने अनुमोदन प्रदान किया है। जिन कार्यों को करने में भेल द्वारा असमर्थता व्यक्त की गयी है उसे उत्पादन निगम द्वारा ई-टेंडङ्क्षरग के माध्यम से कराने का भी अनुमोदन किया गया है। विदित हो कि केबिल गैलरी में लगी आग से सभी पांचों इकाइयों को नुकसान पहुंचा था। उस दौरान उत्पादनरत नौवीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं इकाई बंद हो गयी थी। आग में सबसे ज्यादा 12वीं इकाई को नुकसान पहुंचा था। इस इकाई का कंट्रोल रूम, स्विच गेयर रूम एवं केबल गैलरी पूरी तरह खाक हो गया है। इसके अलावा 11 वीं इकाई के 0.4 स्विच गेयर एवं केबल गैलरी तथा 13 वीं इकाई के कंट्रोल रूम को काफी क्षति पहुंची है। इसके अलावा नौवीं और 10वीं इकाई को उत्पादन क्षति सहित कंट्रोल रूम में दिक्कतें आयी थी।

chat bot
आपका साथी