काशी विश्वनाथ के गर्भगृह तक पैदल ही जाएंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, बाबा का करेंगे जलाभिषेक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने आगामी 13 दिसंबर को वाराणसी आ रहे हैं। अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे रहे प्रधानमंत्री विश्वनाथ धाम परिसर में ढाई घंटे का समय बिताएंगे। विश्वनाथधाम लोकार्पण से पहले प्रधानमंत्री बाबा का जलाभिषेक करेंगे

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 11:08 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 09:49 PM (IST)
काशी विश्वनाथ के गर्भगृह तक पैदल ही जाएंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, बाबा का करेंगे जलाभिषेक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने आगामी 13 दिसंबर को वाराणसी आ रहे हैं।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने 13 दिसंबर (सोमवार) को काशी आ रहे हैं। दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे रहे प्रधानमंत्री धाम प्रांगण में तीन घंटे का समय बिताएंगे। लोकार्पण से पहले पीएम मोदी गंगा जल लेकर बाबा के गर्भगृह तक पैदल जाएंगे। उसके बाद देश के अन्य नदियों से लाए गए जल में काशी का गंगाजल मिलाया जाएगा। उसी जल से पीएम मोदी बाबा का अभिषेक करेंगे। इससे पहले 30 नवंबर 2020 को देव दीपावली की विहंगम छटा देखने वह जब काशी आए थे तो गंगा घाट से कार द्वारा धाम में पहुंचे थे।

प्रधानमंत्री 13 दिसंबर को सुबह 11 बजे के बाद लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सेना के हेलीकाप्टर से वह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड पर आएंगे। फिर सड़क मार्ग से खिड़किया घाट पहुंचेंगे। वहां से क्रूज द्वारा गंगा के रास्ते श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। उसके बाद बाबा विश्वनाथ धाम का पैदल ही अवलोकन करते हुए वह बाबा की चौखट तक पहुंचेंगे। बाबा का जलाभिषेक करने के बाद वह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम को देश को समर्पित करेंगे। विश्वनाथ धाम चौक पर देश के साधू-संतों से संवाद करेंगे। यहां से एक बार फिर धाम का अवलोकन करते हुए क्रूज से गंगा के रास्ते काशी के घाटों की अप्रतिम छटा निहारते हुए रविदास घाट जाएंगे। वहां से वह सड़क मार्ग द्वारा बीएलडब्लू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे।बजड़े पर बैठकर देखेंगे मां गंगा की भव्य आरती प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार काशी प्रवास के दौरान बजड़े पर बैठकर मां गंगा की भव्य आरती देखेंगे। इससे पहले वह मां गंगा की पूजा और दुग्धाभिषेक भी करेंगे। उनके साथ भाजपा शासित राज्यों के 14 मुख्यमंत्री और तीन उपमुख्यमंत्री भी रहेंगे।

प्रधानमंत्री जिस बजड़े पर बैठकर गंगा आरती देखेंगे उसकी भव्य सजावट की जाएगी। पांच तरह के फूलों से सजाया जाएगा। इसके साथ ही उसमें स्पाइरल लाइटिंग की जाएगी। 12 की शाम तक पहुंचेंगे मंत्री व पदाधिकारी, संभालेंगे मोर्चा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पटेल, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, केके शर्मा 12 दिसंबर की शाम तक वाराणसी पहुंच जाएंगे। स्थानीय भाजपा संगठन के कार्यकर्ता इनके ठहरने का इंतजाम करेंगे।

chat bot
आपका साथी