प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को कार्यकर्ताओं से करेंगे सीधा संवाद, पांच स्थानों पर लगाई जाएगी एलईडी स्क्रीन

प्रधानमंत्री ने दीपावली के पहले 24 अक्टूबर को सायंकाल साढ़े चार बजे से पांचों विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और वालेंटियर्स के साथ सीधा संवाद करने का कार्यक्रम तय किया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:27 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 05:22 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को कार्यकर्ताओं से करेंगे सीधा संवाद, पांच स्थानों पर लगाई जाएगी एलईडी स्क्रीन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को कार्यकर्ताओं से करेंगे सीधा संवाद, पांच स्थानों पर लगाई जाएगी एलईडी स्क्रीन

वाराणसी, जेएनएन। स्थानीय सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले महीने भले ही वाराणसी नहीं आ सके लेकिन वह ज्यादा समय तक पार्टी कार्यकर्ताओं से दूर नहीं रह सके। इसीलिए प्रधानमंत्री ने दीपावली के पहले 24 अक्टूबर को सायंकाल साढ़े चार बजे से पांचों विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और वालेंटियर्स के साथ सीधा संवाद करने का कार्यक्रम तय किया है। कार्यकर्ता नमो एप के माध्यम से उनसे संवाद करेंगे। इसके लिए पांच स्थानों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी।

संवाद के लिए सभी जनप्रतिनिधियों ने तैयारी शुरू कर दी है। शहर दक्षिणी के विधायक व मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी, शहर उत्तरी के विधायक व मंत्री रवींद्र जायसवाल, कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव, रोहनियां के सुरेंद्र नारायण सिंह व सेवापुरी के विधायक नीलरत्न पटेल ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं को एसएमएस और सोशल मीडिया से संदेश भेजा है। कहा है कि इस संवाद में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री को अपना सुझाव या प्रश्न भेजने के लिए प्ले स्टोर में जाकर नरेंद्र मोदी एप डाउनलोड कर सकते हैं। अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करके माय नेटवर्क तथा न्यू इंडिया का प्रयोग कर अपना प्रश्न माननीय प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जा सकता है। आप नमो एप के वालंटियर मॉड्यूल में जा कर वहां पर 'डिजिटल वालंटियरिंग' सेक्शन के माध्यम से सरकार के कार्यों की जानकारी सभी से साझा कर सकते हैं। या फिर 'ऑन ग्राउंड टास्क' सेक्शन में कोई जमीनी कार्य कर या आयोजन कर अपने क्षेत्र के लोगों को उससे जोड़ सकते हैं। संवाद कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं। भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया की शहर दक्षिणी के कार्यकर्ताओं के लिए पीएम से संवाद के लिए मैदागिन के अग्रसेन महिला पीजी कालेज के हाल का चयन किया गया है।

chat bot
आपका साथी