परीक्षा पर चर्चा आज : सभी विद्यालयों में भी दिखाए जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 जनवरी को सुबह 11 बजे नई दिल्ली के तालकटोरा में बच्चों शिक्षकों व अभिभावकों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 09:29 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 09:29 PM (IST)
परीक्षा पर चर्चा आज : सभी विद्यालयों में भी दिखाए जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम
परीक्षा पर चर्चा आज : सभी विद्यालयों में भी दिखाए जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम

वाराणसी, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 जनवरी को सुबह 11 बजे नई दिल्ली के तालकटोरा में बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इसका सीधा प्रसारण डीडी दूरदर्शन व अन्य चैनलों पर किया जाएगा। सभी विद्यालयों को को यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को दिखाने का निर्देश दिया गया है। इसका प्रसारण मंडल व जनपद के अधिकारी भी किसी न किसी विद्यालय में बैठकर सुनेंगे। 

डीआइओएस डा. वीपी सिंह ने बताया इसका सीधा प्रसारण डीडी नेशनल, सहित सभी चैनलों, यू-ट्यूब, फेसबुक पर भी होगा। इसे देखते हुए सभी विद्यालयों को टीवी सेट, निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है ताकि दिल्ली न जा पाने वाले विद्यार्थी अपने विद्यालय में ही प्रधानमंत्री का संबोधन सुन व देख सके। कहा कि कक्षा-छह से ऊपर की कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सीधे जारी होने वाले टेलीकास्ट दिखाने का निर्देश है। उन्होंने बताया कि इस परिचर्चा में जनपद से चार विद्यार्थी भी शामिल होने दिल्ली भी गए हुए हैं।

इन विद्यालयों के विद्यार्थी भी होंगे परीक्षा पर चर्चा में शामिल

-सनबीम इंग्लिश स्कूल (भगवानपुर) के कक्षा-11 के श्रेयस सिंह।  

-केंद्रीय विद्यालय (बीएचयू) के कक्षा-10 की रोशनी श्रीवास्तव। 

 -सेंट्रल ङ्क्षहदू ब्वायज स्कूल के कक्षा 12 के अभिषेक कुमार गुप्ता।

-केंद्रीय विद्यालय (कंचनपुर-डीएलडब्ल्यू) के कक्षा 10 की प्रज्ञा त्रिपाठी।

chat bot
आपका साथी