प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की काशी कोविड रिस्पांस सेंटर की तारीफ, कर्मियों का उत्साह बढ़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड रिस्पांस सेंटर की यूं ही तारीफ नहीं की है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के रोकथाम व जनसहायता के आशय से काशी कोविड रिस्पॉन्स सेंटर (केसीआरसी) का संचालन 24 घंटे सातों दिन किया जा रहा है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 07:20 AM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 07:20 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने की काशी कोविड रिस्पांस सेंटर की तारीफ, कर्मियों का उत्साह बढ़ा
काशी कोविड रिस्पॉन्स सेंटर (केसीआरसी) का संचालन 24 घंटे सातों दिन किया जा रहा है।

वाराणसी, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड रिस्पांस सेंटर की यूं ही तारीफ नहीं की है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के रोकथाम व जनसहायता के आशय से काशी कोविड रिस्पॉन्स सेंटर (केसीआरसी) का संचालन 24 घंटे सातों दिन किया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य, पुलिस, ट्रैफिक विभाग के साथ ही जिला प्रशासन और टेलीमेडिसिन आदि के प्रतिनिधिगण जनसहायता के लिए सक्रिय रहते हैं।

काशी कोविड रिस्पांस द्वारा प्रदत्त सुविधाएं

-कोविड टेस्ट के उपरांत मरीजों को कॉल करके उनके पॉजिटिव होने की सूचना

-मरीजों को कोविड प्रोटोकॉल के संबंध में जानकारी, उपयोगी दवाइयों की जानकारी व खाने की विधि आदि के संबंध में सूचना

-गंभीर रूप से कोविड ग्रसित मरीजों के उपचार के लिए एंबुलेंस, हॉस्पिटल, ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था

-होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे मरीजों को चिकित्सकीय सहायता

-वाट्सएप से कोविड-19 संबंधित चिकित्सकीय सहायता

-कोविड से शवों की अंत्येष्टि स्थल तक ले जाने के लिए शव वाहिनी की निश्शुल्क सुविधा

-हेल्पलाइन नंबर द्वारा अवगत कराने पर तत्काल टीम भेज कर सैनिटाइजेशन, फॉगिंग की सुविधा

-दूरभाष द्वारा चिकित्सकीय सलाह एवं परामर्श की सुविधा

-टीकाकरण के संबंध में जानकारी

-इंफ्रा फैसिलिटी की ट्रैकिंग

-24 घंटे सातों दिन कॉल सेंटर

- कोविड जांच के संबंध में जानकारी

-जीआईएस मैप द्वारा कंटेनमेंट ज़ोन व क्लस्टर्स मैप किए जाने की सुविधा

-कोविड-19 के संबंध में बचाव एवं रोकथाम हेतु प्रमुख चौराहों पर लगाए गए पीएस सिस्टम, वेरिएबल मैसेजिंग सिस्टम, एलईडी के माध्यम से तथा अन्य जनप्राचार के माध्यमों से कोविड के संबंध में जानकारी प्रसारित करने की सुविधा

-काशी कोविड रिस्पॉन्स सेंटर (केसीआरसी) में टोल फ्री नंबर 1077, 18001805567 व

दूरभाष- 0542-2720005/2221937/2221941/2221942

chat bot
आपका साथी