बाबा दरबार पहुंचे मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्‍नाथ ने दर्शन संग की गंगा आरती

पंद्रहवें प्रवासी भारतीय सम्‍मेलन के दौरान प्रवासी भारतीयों में पुरखों की याद में दान पुण्‍य और पूजन अर्चन कर अपनी जड़ों से जुड़ने का काशी में मौका मिल रहा है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 07:10 PM (IST)
बाबा दरबार पहुंचे मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्‍नाथ ने दर्शन संग की गंगा आरती
बाबा दरबार पहुंचे मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्‍नाथ ने दर्शन संग की गंगा आरती

वाराणसी, जेएनएन। पंद्रहवें प्रवासी भारतीय सम्‍मेलन के दौरान प्रवासी भारतीयों में पुरखों की याद में दान पुण्‍य और पूजन अर्चन कर अपनी जड़ों से जुड़ने का काशी में मौका मिल रहा है। प्रवासियों की भीड़ गंगा घाटों के अलावा मंदिरों में भी उमड़ रही है। इसी कड़ी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दर्शन पूजन करने देर शाम काशी विश्‍वनाथ दरबार पहुंचे। इस दौरान उन्‍हाेंने गंगा आरती भी की और अपने देश के लिए सुख और समृद्धि की मां गंगा से कामना भी की।

इससे पूर्व शाम करीब चार बजे प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्‍नाथ बाबा दरबार में षोडशोपचार के लिए पहुंचे और बाबा दरबार की सपत्‍नीक उतारी आरती। विश्वनाथ मंदिर के अर्चक टेक नरायण उपाध्याय के आचार्यत्व में पांच वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा षोडशोपचार पूजन प्रारम्भ हुआ। लगभग 30 मिनट में पूजन समाप्त हुआ इसके बाद बाबा दरबार स्थित गर्भ गृह में आरती उतारने के बाद नमन किया।

इस दौरान मंदिर प्रशासन की ओर से उनको अंग वस्त्रम व बाबा का प्रसाद सहित रूद्राक्ष की माला भेंट की गई। उनके साथ में माॅरीशस के सांसद राजकुमार रामप्रसाद भी रहे। वहीं केंद्रीय मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे अौर गंगा घाटों सहित काशी के बारे में जानकारी भी दी।

chat bot
आपका साथी