वाराणसी पहुंचे शिवपाल यादव, कहा सीबीआई के दबाव में मिले सपा बसपा

वाराणसी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल सिंह बुधवार को पहुंचे। सकलडीहा में रैली में हिस्सा लेने से पूर्व शिवपाल अपने काशी प्रवास के दौरान लोगों से मुखातिब हुए।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 11:34 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 11:34 AM (IST)
वाराणसी पहुंचे शिवपाल यादव, कहा सीबीआई के दबाव में मिले सपा बसपा
वाराणसी पहुंचे शिवपाल यादव, कहा सीबीआई के दबाव में मिले सपा बसपा
वाराणसी, जेएनएन। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल सिंह  बुधवार को वाराणसी पहुंचे। सकलडीहा में रैली में हिस्सा लेने से पूर्व शिवपाल अपने काशी प्रवास के दौरान लोगों से मुखातिब हुए। यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा जो कदम आगे बढ़ा दिया है वो पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने हाल में हुए गठबंधन को सीबीआई और भाजपा के दबाव में गठित होने का बयान दिया। आजम खान की बात पर कहा कि अब जिसे उनसे मिलना है वो उनकी पार्टी से मिले। इस दौरान शिवपाल यादव ने जल्द ही कई सपा नेताओं के साथ आने के संकेत दिए। मुलायम सिंह यादव को मार्गदर्शक बताते हुए शिवपाल यादव ने उनका पूरा सम्मान होने की बात कही। शिवपाल यादव ने बसपा प्रमुख मायावती को भरोसे लायक नहीं होने का बयान दिया। यादव बोले भाजपा पर से लोगों का विश्वास उठ गया है।  उन्होंने प्रसपा संगठन के और मजबूत होने की बात कही।
chat bot
आपका साथी