आजमगढ़ में सियासी संग्राम शुरु, प्रतिनिधियों ने प्रत्‍याशियों के लिए खरीदे नामांकन पत्र

आजमगढ़ लोकसभा में अब सियासी बुखार चढ़ने लगा है। मंगलवार को चुनावी तैयारियों के क्रम में तीन दिग्‍गजो के लिए नामांकन पत्र खरीदे गए।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 12:53 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 01:08 PM (IST)
आजमगढ़ में सियासी संग्राम शुरु, प्रतिनिधियों ने प्रत्‍याशियों के लिए खरीदे नामांकन पत्र
आजमगढ़ में सियासी संग्राम शुरु, प्रतिनिधियों ने प्रत्‍याशियों के लिए खरीदे नामांकन पत्र
आजमगढ़, जेएनएन। आजमगढ़ संसदीय सीट के लिए सपा के अखिलेश यादव व भाजपा के 'निरहुआ' के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को नामांकन पत्र खरीदकर सियासी हलचलों को गति दी। आजमगढ़ संसदीय सीट से सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव का चार सेट का नामांकन पत्र सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने लिया, उनके साथ इस दौरान पूर्व मंत्री वसीम अहमद भी मौजूद रहे।

वहीं भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ' निरहुआ' का चार सेट में नामांकन पत्र उनके प्रतिनिधि के रूप में संतोष श्रीवास्तव खरीद कर ले गए। इसके अलावा सात और निर्दल प्रत्याशियों ने अब तक नामांकन पत्र लिया है। वहीं जिले की दूसरी लोकसभा सीट यानि लालगंज से भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर के लिए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम नरायन पांडेय ने चार सेट में नामांकन पत्र खरीदा। 

 
chat bot
आपका साथी