कानपुर की घटना के बाद पुलिस ने बढ़ाई सक्रियता, वाराणसी में अपराधियों की सूची तैयार

वाराणसी में अपराधियों की सूची तैयार कर ली गई है और जड़ पर वार करने के लिए पुलिस तैयार है। ऐसे में फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें भी लगाई गईं हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 11:41 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 11:41 AM (IST)
कानपुर की घटना के बाद पुलिस ने बढ़ाई सक्रियता, वाराणसी में अपराधियों की सूची तैयार
कानपुर की घटना के बाद पुलिस ने बढ़ाई सक्रियता, वाराणसी में अपराधियों की सूची तैयार

वाराणसी, जेएनएन। कानपुर में पुलिस टीम पर हमले की घटना के बाद पूरा महकमा एक्टिव मोड में आ गया है। गुंडों-बदमाशों, अपराधियों की नकेल पूरी तरह कसने के लिए प्राथमिकता सूची तय करते हुए सौ फीसद कानून का शासन स्थापित करने का खाका खींच लिया है। रविवार को एडीजी बृजभूषण शर्मा ने जोन के सभी जिलों के एसएसपी व एसपी के साथ समीक्षा बैठक कर छोटी से छोटी घटना को हल्के में न लेने का संकेत दिया तो छोटा हो या बड़ा अपराधियों पर सख्ती करते हुए कार्रवाई का आदेश दिया था। इस क्रम में अपराधियों की सूची तैयार कर ली गई है और जड़ पर वार करने के लिए पुलिस तैयार है। ऐसे में फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गईं। शीर्ष स्तर पर बदलाव कर मंगलवार को शासन ने भी इसके प्रति दृढ़ता दिखा दी है। मुरादाबाद से बनारस आ रहे एसएसपी अमित पाठक इसी तेवर के लिए जाने- पहचाने भी जाते हैैं। 

सुजीत सिंह बेलवा पर 17 मुकदमा

पुलिस की ओर से तैयार सूची में शामिल सुजीत सिंह बेलवा पर हत्या, रंगदारी, लूट, हत्या का प्रयास समेत 17 मुकदमे हैं। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का पहला मुकदमा 1997 में फूलपुर थाने में तो 1999 में सीतापुर में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। कारोबारी से हाल ही में 50 लाख की रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी मामले में पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था।

बबलू हत्याकांड:  फरार बदमाश गिरधारी पर 50 हजार का इनाम

इसके अलावा सदर तहसील में दिनदहाड़े सारनाथ निवासी ठीकेदार नितेश सिंह उर्फ बबलू हत्याकांड में शामिल फरार बदमाश कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित किया है। गिरधारी पर हत्या-लूट के 14 मुकदमे हैं।

डी-11 गैंग के सरगना पर 20 मुकदमा

सूची में शामिल हिस्ट्रीशीटर सिज्जन यादव डी-11 गैंग का सरगना है। उस पर हत्या व हत्या के प्रयास समेत 20 मुकदमे हैं। वहीं फरार चल रहे दीपक वर्मा पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है।

इंद्रदेव उर्फ बीकेडी पर एक लाख का इनाम

सेंट्रल जेल में निरुद्ध एमएलसी बृजेश सिंह से अदावत के लिए चर्चित इंद्रदेव उर्फ बीकेडी पर एक लाख का इनाम है। दस वर्ष से अधिक समय से इनामी बदमाश विश्वास शर्मा उर्फ नेपाली फरार चल रहा है।

अनिल यादव कल्लू पर 50 हजार का इनाम

दिव्यांग हत्याकांड में आरोपित श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित जेल में निरुद्ध है। उस पर हत्या व लूट के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। उसका करीबी अभिषेक सिंह हनी पांडेयपुर के व्यापारी से रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में निरुद्ध है। इसके अलावा मनोज शुक्ला हत्या व लूट के कई मामलों में जेल में है। हत्या व लूट के मामले में फरार अनिल यादव कल्लू पर 50 हजार का इनाम घोषित है।

chat bot
आपका साथी