भेलूपुर थाने से पुलिस प्रशासन ने शहर में रूट मार्च निकालकर दिखाई कानून व्‍यवस्‍था की सक्रियता

भेलूपुर थाने से गुरुवार को पुलिस प्रशासन ने रूट मार्च निकालकर शहर में कानून व्‍यवस्‍था की सक्रियता को पुख्‍ता किया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 26 Dec 2019 01:10 PM (IST) Updated:Thu, 26 Dec 2019 01:10 PM (IST)
भेलूपुर थाने से पुलिस प्रशासन ने शहर में रूट मार्च निकालकर दिखाई कानून व्‍यवस्‍था की सक्रियता
भेलूपुर थाने से पुलिस प्रशासन ने शहर में रूट मार्च निकालकर दिखाई कानून व्‍यवस्‍था की सक्रियता

वाराणसी, जेएनएन। शहर में सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन काफी सतर्कता के साथ जिले में सक्रिय है। इसी क्रम में भेलूपुर थाने से गुरुवार को पुलिस प्रशासन ने रूट मार्च निकालकर शहर में कानून व्‍यवस्‍था की सक्रियता को पुख्‍ता किया। कानून व्‍यवस्‍था को बनाए रखने के क्रम में थाने से शुरू हुए मार्च में पुलिस और प्रशासन के कई जिम्‍मेदार अधिकारी मौजूद रहे।

 

वहीं शहर में सुबह से ही कानून व्‍यवस्‍था के लिए बूटों की धमक के बीच प्रशासनिक बल को सड़क पर देखकर लोगों में भी सुरक्षा का एहसास हुआ। बीते शुक्रवार को शहर में हुए हिंसक विवाद और झड़प को देखते हुए प्रशासन सड़क पर काफी सक्रियता के साथ लगा रहा। वहीं जिले भर के विभिन्‍न थाना क्षेत्रों में महकमे के अधिकारियों ने चक्रमण कर कानून व्यवस्‍था का राज कायम करने की मंशा सड़क पर जाहिर की। वहीं दूसरी ओर उपद्रवियों को चिन्हित करने का काम शहर में किया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी