PDM न्याय मोर्चा ने घोषी व गाजीपुर से प्रत्याशियों के नाम पर लगाई मुहर, ओवैसी ने अफजाल अंसारी के खिलाफ उतारा प्रत्याशी

Lok Sabha Election 2024 अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल व एआइएमआइएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के पिछड़ा दलित मुस्लिम (पीडीएम) न्याय मोर्चा ने पूर्वांचल की गाजीपुर और घोसी सीट से अपने प्रत्याशियों की घोषणा रविवार को की। पीडीएम ने गाजीपुर से गठबंधन में शामिल प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के सूबेदार बिंद को लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है। सूबेदार करंडा ब्लाक के चौखड़िया ढेलवां गांव के निवासी हैं।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey Publish:Mon, 22 Apr 2024 07:56 AM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2024 07:56 AM (IST)
PDM न्याय मोर्चा ने घोषी व गाजीपुर से प्रत्याशियों के नाम पर लगाई मुहर, ओवैसी ने अफजाल अंसारी के खिलाफ उतारा प्रत्याशी
पीडीएम न्याय मोर्चा ने घोषी व गाजीपुर से प्रत्याशियों के नाम पर लगाई मुहर

जागरण टीम, वाराणसी। अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल व एआइएमआइएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के पिछड़ा, दलित मुस्लिम (पीडीएम) न्याय मोर्चा ने पूर्वांचल की गाजीपुर और घोसी सीट से अपने प्रत्याशियों की घोषणा रविवार को की।

पीडीएम ने गाजीपुर से गठबंधन में शामिल प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के सूबेदार बिंद को लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है। सूबेदार करंडा ब्लाक के चौखड़िया ढेलवां गांव के निवासी हैं। वह स्थानीय राजनीति में सक्रिय हैं और खेती-किसानी करते हैं। पांच वर्ष से प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से जुड़े हैं। वर्ष 2022 से पार्टी के प्रदेश युवा महासचिव हैं।

घोसी से गठबंधन ने प्रेमचंद्र निषाद उर्फ क्रांति निषाद एडवोकेट को चुनाव मैदान में उतारा है। प्रेमचंद मूल रूप से मऊ के भीटी मोहल्ले के रहने वाले हैं। डीसीएसके पीजी कालेज मऊ में छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे। वह उत्तर प्रदेश मछुआ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव भी रहे हैं। मऊ सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करने के साथ ही महाकाल सेना से भी जुड़े हैं।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के खिलाफ मायावती ने क्यों बदला प्रत्याशी? मंजू भाई ने बताई पर्दे की पीछे की कहानी

chat bot
आपका साथी