वाराणसी में एयरपोर्ट पर 5-जी इंटरनेट सेवा का यात्री उठा रहे लुफ्त, वीडियो कालिंग और जूम के जरिए कर रहे मीटिंग

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 5-जी इंटरनेट सेवा शुरू होने के साथ विमान यात्री इसका लाभ उठाने लगे हैं। विमान यात्री वीडियो कालिंग करने के साथ जूम मीटिंग भी कर रहे हैं। कुछ यात्री उड़ान भरने से पहले अपने स्‍वजन को सूचना दे रहे हैं।

By jayprakash pandeyEdited By: Publish:Tue, 04 Oct 2022 08:54 PM (IST) Updated:Tue, 04 Oct 2022 08:54 PM (IST)
वाराणसी में एयरपोर्ट पर 5-जी इंटरनेट सेवा का यात्री उठा रहे लुफ्त, वीडियो कालिंग और जूम के जरिए कर रहे मीटिंग
एलबीएस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 5-जी इंटरनेट सेवा शुरू होने के साथ विमान यात्री इसका लाभ उठाने लगे हैं।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 5-जी इंटरनेट सेवा शुरू होने के साथ विमान यात्री इसका लाभ उठाने लगे हैं। विमान यात्री वीडियो कालिंग करने के साथ जूम मीटिंग भी कर रहे हैं। कुछ यात्री उड़ान भरने से पहले अपने स्‍वजन को सूचना दे रहे हैं। वहीं, आसपास के लोग भी टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर खड़े होकर 5-जी सेवा का आनंद उठा रहे हैं।

हवाई अड्डे पर विमान यात्रियों को आधे घंटे 4-जी इंटरनेट सेवा मिलती है। यात्रियों को और बेहतर सुविधा देने के लिए 5-जी इंटरनेट सेवा शुरू की गई है लेकिन यात्रियों का मोबाइल 5-जी नहीं होने के चलते 5-जी सेवा सपोर्ट नहीं कर रहा है। विमान यात्री एयरपोर्ट पर 5-जी इंटरनेट सेवा शुरू होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार की पहल सराहनीय है।

डेटा जल्द हो जा रहा खत्म

5-जी सेवा का उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं का कहना है कि मोबाइल का डेटा जल्द खत्म हो जा रहा है। उनको दोबारा इंटरनेट भराना या उन्हें अगले दिन डेटा आने का इंतजार कराना पड़ रहा है। ज्यादातर मोबाइल उपभोक्ता अभी जो डेटा प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं। ज्यादातर नेट पैकेज में 1.5 या 2 जीबी डेटा रोज मिलता है। इस डेटा को खत्म होने में बमुश्किल 10 से 20 मिनट लग रहा है।

5-जी से यह हो रहा है फायदा

- इंटरनेट की स्पीड 10 से 50 गुना बढ़ी

- स्पीड 100 मेगा बाइट्स प्रति सेकेंड तक

- धीमी नहीं होगी इंटरनेट स्पीड

- इंटरनेट काल में होगी आसानी

- दो घंटे की फिल्म 30 से 50 सेकेंड में डाउनलोड

- 300 एमबी साइज की 75 तस्वीरों को डाउनलोड करने में लग रहे 10 सेकेंड

यात्रियों को हो रही काफी सहूलियत

5-जी इंटरनेट सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी सहूलियत हो रही है। विमान यात्री एयरपोर्ट पर दो से ढाई घंटे पहले पहुंच जाते हैं। यात्री समय का सदुपयोग कर रकेंगे। खासकर नौकरी और व्यवसाय करने वाले। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कई योजनाएं प्रस्तावित है और जल्द ही उन्हें समर्पित कर दिया जाएगा।

- अर्यमा सन्याल, निदेशक एयरपोर्ट

chat bot
आपका साथी