विदेशी सैलानियों ने बनाया एयरपोर्ट को अव्वल, जनवरी में काशी आए 22 हजार पर्यटक

विदेशी सैलानियों के काशी आगमन ने लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर को बीस एयरपोर्ट की सूची में अव्वल बना दिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 03:12 PM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 08:06 AM (IST)
विदेशी सैलानियों ने बनाया एयरपोर्ट को अव्वल, जनवरी में काशी आए 22 हजार पर्यटक
विदेशी सैलानियों ने बनाया एयरपोर्ट को अव्वल, जनवरी में काशी आए 22 हजार पर्यटक

वाराणसी, जेएनएन। विदेशी सैलानियों के काशी आगमन ने लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर को बीस एयरपोर्ट की सूची में अव्वल बना दिया। एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस साल के पहले माह में ही विदेशी सैलानियों के आवागमन ने रिकार्ड बनाया है। जनवरी माह में 22,172 विदेशी यात्रियों की एलबीएस एयरपोर्ट पर आमद हुई। इससे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से संचालित देश के अन्य 20 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सैलानी आवागमन के मामले में यह शीर्ष स्थान पर आ गया। इस सूची में अमृतसर एयरपोर्ट दूसरे व अहमदाबाद एयरपोर्ट तीसरे स्थान पर आया है। 

एएआइ ने हाल में जारी चार्टर में घरेलू, अंतरराष्ट्रीय, कस्टम एयरपोर्ट पर यात्रियों, विमानों व कार्गो का आंकड़ा प्रस्तुत किया है। इसमें भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा संचालित चेन्नई, कोलकाता, जयपुर, अहमदाबाद, गोवा, लखनऊ, गुवाहाटी, त्रिवेंद्रम, भुवनेश्वर, कालीकट, श्रीनगर, कोयंबटूर, अमृतसर, मंगलोर, वाराणसी, पोर्टब्लेयर, इंफाल, विजयवाड़ा, तिरुपति व त्रिची अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शामिल हैं। यह सभी विदेशी यात्रियों के आवागमन के मामले में वाराणसी एयरपोर्ट से पीछे रहे।

 गत वर्ष से लगभग दोगुनी आमद

वाराणसी एयरपोर्ट पर जनवरी 2018 में 12,797 विदेशी यात्रियों का आवागमन हुआ था। इस साल जनवरी में 22,172 विदेशी यात्री काशी आए। बड़ी संख्या में यात्रियों के पहुंचने से 73.3 फीसद वृद्धि हुई। जबकि 47.6 फीसद संग अमृतसर एयरपोर्ट दूसरे और 16 फीसद के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट तीसरे स्थान पर है।

-प्रवासी भारतीय दिवस बना सहायक एलबीएस एयरपोर्ट की यह उपलब्धि शहर में 21 से 23 जनवरी तक आयोजित 15वें प्रवासी भारतीय दिवस के चलते मिली है। तीन दिनी आयोजन में भाग लेने विदेश से हजारों लोग काशी आए थे। इसके चलते एयरपोर्ट पर यात्रियों का काफी दबाव रहा। 

chat bot
आपका साथी