वाराणसी में महिला अस्पताल के एमसीएच विंग में ओपीडी आज से, कबीरचौरा परिसर 100 बेड का विंग

राजकीय महिला अस्पताल-कबीरचौरा परिसर में बने 100 बेड के एमसीएच विंग (मातृत्व शिशु स्वास्थ्य) नवरात्र के पहले दिन यानी सात अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। फिलहाल इसमें ओपीडी सेवा शुरू की जाएगी। इसके बाद जच्चा-बच्चा के उपचार के लिए धीरे-धीरे अन्य सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 06:10 AM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 06:10 AM (IST)
वाराणसी में महिला अस्पताल के एमसीएच विंग में ओपीडी आज से, कबीरचौरा परिसर 100 बेड का विंग
राजकीय महिला अस्पताल-कबीरचौरा परिसर में बने 100 बेड के एमसीएच विंग सात अक्टूबर से शुरू होने जा रही है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। राजकीय महिला अस्पताल-कबीरचौरा परिसर में बने 100 बेड के एमसीएच विंग (मातृत्व शिशु स्वास्थ्य) नवरात्र के पहले दिन यानी सात अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। फिलहाल इसमें ओपीडी सेवा शुरू की जाएगी। इसके बाद जच्चा-बच्चा के उपचार के लिए धीरे-धीरे अन्य सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी। 2014 में ही यह विंग बनने शुरू हुई थी, लेकिन उदासीनता के कारण इसका संचालन नहीं हो पा रहा था। हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल के बाद 2017 से इसका निर्माण तेज हुआ और अब यह विंग पूरी तरह बनकर तैयार है। इसका संचालन हेरिटेज मेडिकल कालेज पीपीपी माडल पर करने जा रहा है।

सेंट्रल आक्सीजन सिस्टम से युक्त इस विंग में एचडीयू के साथ ही नवजात बच्चों के लिए एसएनसीयू वार्ड भी है । बाद में इसमें आइसीयू की भी व्यवस्था की जाएगी। अब गरीब गर्भवती महिलाओं को कर्ज लेकर इलाज नहीं कराना पड़ेगा। क्योंकि राजकीय महिला अस्पताल में आइसीयू की सुविधा न होने से हाई रिस्क वाली महिलाओं को बीएचयू या फिर निजी अस्पताल की शरण में जाना पड़ता था। जहां इलाज के लिए उन्हें अधिक खर्च करना पड़ता था। ऐसी ही दशा से निजात दिलाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने पीपीपी माडल पर हेरिटेज को सेवा देने की स्वीकृति दी है। ताकि गरीबों का समुचित इलाज मिल सके। अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डा. लिली श्रीवास्तव ने बताया कि अब आम लोगों को इस अस्पताल उच्चस्तरीय निजी अस्पताल की तरह अल्ट्रासाउंड, पैथालाजी के साथ ही एचडीयू, बच्चों के लिए एसएनसीयू की तो सुविधाएं मिलेंगी ही साथ ही प्री मेच्योर बच्चे के लिए एंटी नेटल केयर ( एएनसी ) की भी सुविधा मिलेगी । यही नहीं इस अस्पताल के प्रथम तल पर मरीजों के परिजनों के लिए कैफेटेरिया भी बनाया गया है, जहां वे आराम से बैठकर नाश्ता कर सकते हैं । बताया कि सबसे पहले इसमें गुरुवार से ओपीडी सेवा शुरू की जा रही है। इसके बाद धीरे-धीरे सीजेरियन की भी सुविधा शुरू की जाएगी। यहां पर कालेज की ओर से मरीजों को निश्शुल्क चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसका भार प्रदेश सरकार वहन करेगी। कालेज की ओर से उपकरणों के इंस्टालेशन के साथ ही स्टाफ की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आक्सीजन के लिए मंडलीय हास्पिटल के प्लांट के साथ ही महिला अस्पताल के प्लांट से भी पाइपलाइन जोड़ी गई है।

एमसीएच विंग में यह है विशेष सुविधाएं

प्रथम तल पर रिसेप्शन, इमरजेंसी, फार्मेसी, पेशेंट वेटिंग एरिया, लिफ्ट के साथ ही इस विंग में माइनर ओटी, कंसलटेंट व काउंसिलिंग रूम, एसएनसीयू (सिक न्यूबार्न केयर यूनिट) वार्ड, आइसोलोशन रूम, लेबर रूम, मदर एंड न्यू बार्न केयर यूनिट, स्तनपान सेंटर, पीकू (पीडयाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट), नीकू (निओनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट), आइसीयू, एचडीयू, प्री एंड पोस्ट आपरेटिव रूम, ओटी, एक्लेम्पसिया वार्ड (गर्भावस्था के दौरान होने वाली समस्या) आदि।

chat bot
आपका साथी