प्याज ने लगाई सेंचुरी, व्यवस्था बोल्ड ; उठे सवाल, आखिर डेढ़ सौ रुपये किलो होने पर पहुंचेगा आयातित प्याज

महंगाई की आंच में तप रहे प्याज ने मंगलवार को मूल्य का सैकड़ा ठोक दिया। महंगाई पर अंकुश लगाने वाली व्यवस्था बोल्ड हो गई।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 01:21 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 05:47 PM (IST)
प्याज ने लगाई सेंचुरी, व्यवस्था बोल्ड ; उठे सवाल, आखिर डेढ़ सौ रुपये किलो होने पर पहुंचेगा आयातित प्याज
प्याज ने लगाई सेंचुरी, व्यवस्था बोल्ड ; उठे सवाल, आखिर डेढ़ सौ रुपये किलो होने पर पहुंचेगा आयातित प्याज

वाराणसी, जेएनएन। महंगाई की आंच में तप रहे प्याज ने मंगलवार को मूल्य का सैकड़ा ठोक दिया। महंगाई पर अंकुश लगाने वाली व्यवस्था बोल्ड हो गई। हालात से नाराज सामाजिक संस्था सुबह बनारस क्लब के बैनर तले बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। कपूर जलाकर प्याज की आरती उतारी गई। लाजिमी भी कि प्याज आए दिन अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ रहा है।

संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल  ने कहा प्याज जनता को रुला रही है। रोजाना हो-हल्ला मचने के बावजूद अंकुश नहीं लग पा रहा है। प्याज पहले 60, 80 के बाद अब 105 से 110 रुपये प्रति किलो बिकने लगा है। संस्थापक विजय कपूर ने कहा कि  महंगाई के कारण रोज कमाने खाने वालों को परेशानी होने लगी है। बहुतेरे लोगों ने तो प्याज खाना ही छोड़ दिया है। वहीं कुछ महिलाओं ने कहा कि महंगी प्याज ने रसोई का जायका बिगाड़ दिया है। बिचौलियों के कारण महंगाई बढ़ रही है। सरकार को ऐसे लोगों के ऊपर कार्रवाई करनी  चाहिए। जनता को सस्ता प्याज उपलब्ध कराने को सरकारी स्टाल लगना चाहिए। नंदलाल, चंद्रशेखर चौधरी, अनिल केशरी, अशोक गुप्ता भोलानाथ सहानी आदि उपस्थित रहे।

आलू चार रुपये किलो हुआ महंगा

वाराणसी : लहसुन प्याज के बाद अब सब्जियों के राजा ने आंखें तरेरी हैं। नया आलू 120 रुपये किलो से बढ़कर 140 रुपये हो गया है। जनता परेशान हैं, उसे समझ नहीं आ रहा कि आखिर करे भी क्या? पहडिय़ा में नया आलू 16 से 20 किलो तथा पुराना आलू आठ से 11 रुपये किलो थोक में बिक रहा है। नया आलू पंजाब एवं फर्रुखाबाद से मंगाया जा रहा है। कारोबारियों ने उम्मीद जताई कि एक पखवाड़े में स्थिति सामान्य हो जाएगी।   

chat bot
आपका साथी