One year of Modi Government 2.0 काशी क्षेत्र के छह जिलों में वर्चुअल सभाएं आज

One year of Modi Government 2.0 काशी क्षेत्र के छह जिलों में वर्चुअल सभाएं 3 जून को आयोजित की जाएंगी। इस दौरान सरकार की उपलब्धियाें से लोगों को अवगत कराया जाएगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 10:26 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 10:26 AM (IST)
One year of Modi Government 2.0 काशी क्षेत्र के छह जिलों में वर्चुअल सभाएं आज
One year of Modi Government 2.0 काशी क्षेत्र के छह जिलों में वर्चुअल सभाएं आज

वाराणसी, जेएनएन। नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा जिलास्तरीय वर्चुअल सभाओं के जरिए लोगों से जुड़ रही और सरकार की उपलब्धियां बता रही। तीन जून को काशी क्षेत्र के 6 जिलों में वर्चुअल सभाएं होंगी। भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि काशी क्षेत्र अंतर्गत भदोही जिले में बुधवार एक जून को दोपहर एक बजे से होने वाली वर्चुअल सभा को प्रदेश सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे।

मछलीशहर (जौनपुर) में तीन जून को दोपहर तीन बजे आयोजित सभा को काशी व गोरक्ष प्रांत के संगठन महामंत्री रत्नाकर, चंदौली में अपराह्न तीन बजे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, कौशांबी में शाम पांच बजे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, प्रयागराज, यमुनापार में दोपहर एक बजे से आयोजित सभा को प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी एवं अमेठी जिले में शाम पांच बजे से आयोजित वर्चुअल सभा को प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे।

वर्चुअल सभा के जरिए बनारस से जुड़े नागरिक उड्डयन मंत्री

वैश्विक महामारी के बीच मोदी सरकार के कार्यकाल-2 का पहला साल पूरा होने पर भाजपा वर्चुअल सभा के जरिए लोगों से संवाद स्थापित कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में मंगलवार को हुई वर्चुअल सभा के मुख्य अतिथि थे यूपी सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी। कैबिनेट मंत्री ने जिला एवं मंडल के पदाधिकारियों से वर्तमान हालात पर चर्चा की। कोरोना महामारी के बीच शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए केंद्र व प्रदेश की जन योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाने के लिए कहा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रवासियों को सरकार की तरफ से दी जा रही हरसंभव मदद की जानकारी देने के साथ ही उन्हें भी यूपी सरकार की योजनाओं से जुडऩे के लिए प्रोत्साहित करें। उत्तर प्रदेश के विकास में प्रवासी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

कैबिनेट मंत्री ने वर्चुअल सभा में शामिल जिले के डाक्टर, इंजीनियर, वकील एवं अन्य वर्गों से जुड़े प्रबुद्धजनों के साथ भी संवाद किया। कोरोना से लड़ रहे डाक्टरों की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। वाराणसी जिले की वर्चुअल सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा एवं संचालन इस अभियान के कार्यक्रम प्रमुख जिला महामंत्री संजय सोनकर ने किया। जिला मीडिया प्रभारी श्रीनिकेतन मिश्र ने बताया कि तकनीक सहयोग क्षेत्रीय कार्यालय से शशि कुमार एवं जिला कार्यालय से अरविंद पाण्डेय, अमित पाठक,हिमांशु जायसवाल ने किया।

chat bot
आपका साथी