पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक व्‍यक्ति की हत्‍या

जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में शुक्रवार की देर रात पैसे के लेनदेन में अधेड़ की पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों पक्ष नशे में धुत थे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 12:05 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 12:05 PM (IST)
पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक व्‍यक्ति की हत्‍या
पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक व्‍यक्ति की हत्‍या
जौनपुर, जेएनएन। जफराबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में शुक्रवार की देर रात पैसे के लेनदेन में अधेड़ की पीट कर हत्या कर दी गई। मारपीट में दो अन्‍य बेहोश हो गए। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों पक्ष नशे में धुत थे। हालांकि अभी तहरीर नहीं पड़ी है। गोरखनाथ सिंह, उनके भाई व पिता जगदीशपुर राज्य मार्ग पर स्थिति मकान पर सो रहे थे। पड़ोस के दो लोग देर रात में वहां पहुंचे और पैसे के लेनदेन को लेकर उनमें विवाद शुरू हो गया। इस बीच बात बढ़ती चली गई और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान गोरखनाथ (50)की मौके पर ही मौत हो गई। भाई और पिता को इतना पीटा गया कि वे बेहोश हो गए। इसके बाद हमलावर फ़रार हो गए। भोर में दोनों को होश आया तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। परिजन और पड़ोसियों से पूछताछ हुई तो पता चला कि दोनों पक्ष ने शराब पी रखी थी। एसओ ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर नहीं पड़ी है। मामले की छानबीन की जा रही है।
chat bot
आपका साथी