ईंट फैक्ट्री में उतरे करेंट से घर का चिराग बुझा, एक अन्य मजदूर भी झुलसा Varanasi news

मिर्जामुराद में ठटरा गांव स्थित ईंट बनाने वाली फैक्ट्री में विद्युत करेंट उतरने से काम कर रहे प्रभात कुमार (22) नामक युवक की मौत हो गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 14 Aug 2019 12:41 PM (IST) Updated:Fri, 16 Aug 2019 10:52 AM (IST)
ईंट फैक्ट्री में उतरे करेंट से घर का चिराग बुझा, एक अन्य मजदूर भी झुलसा Varanasi news
ईंट फैक्ट्री में उतरे करेंट से घर का चिराग बुझा, एक अन्य मजदूर भी झुलसा Varanasi news

वाराणसी, जेएनएन। मिर्जामुराद में ठटरा गांव स्थित ईंट बनाने वाली फैक्ट्री में विद्युत करेंट उतरने से काम कर रहे प्रभात कुमार (22) नामक युवक की मौत हो गई। युवक को बचाने में उसका साथी राजेन्द्र (35) नामक मजदूर करेंट से झुलस गया। झुलसे मजदूर को अस्‍पातल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार सांयकाल की है। बुधवार की सुबह भारी संख्या में परिजनों ने थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया। औराई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

मृतक के पिता ने मिर्जामुराद थाना में फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया।भदोही जिले के औराई थानांतर्गत महदेवा (टोडरपट्टी) गांव स्थित अनुसूचित बस्ती निवासी श्यामलाल का एकलौता पुत्र प्रभात व उसी गांव का राजेन्द्र मिर्जामुराद थानांतर्गत ठटरा (कछवांरोड) स्थित सुरेंद्र सिंह के सीमेंटेड ईंट बनाने वाली फैक्ट्री में काम कर रहा था। परिजनों के अनुसार मंगलवार की सांयकाल मशीन चलाते समय उसमे उतरे करेंट से प्रभात झुलस गया। उसे बचाने में उसका साथी राजेन्द्र भी जख्मी हो गया।

प्रभात को गंभीरावस्था में उसके घर पहुंचा दिया। परिजन आनन-फानन उसे लेकर औराई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल द्वारा सूचना देने पर मौके पर पहुंची औराई पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी। हादसे की जानकारी होने के बाद पत्नी वंदना का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। वहीं भाई के मौत पर एकलौती छोटी बहन मैना का भी बुरा हाल रहा। 

chat bot
आपका साथी