टैंपो और बोलेरो की टक्कर मे एक छात्र की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से घायल

सिकन्दरपुर बेल्थरा रोड मार्ग पर नवरतनपुर चट्टी के समीप सोमवार की रात छात्रों से भरी टेंपो और बोलेरो की जोरदार टक्कर मे एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 27 Aug 2019 01:17 PM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2019 01:17 PM (IST)
टैंपो और बोलेरो की टक्कर मे एक छात्र की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से घायल
टैंपो और बोलेरो की टक्कर मे एक छात्र की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से घायल

बलिया, जेएनएन। सिकन्दरपुर बेल्थरा रोड मार्ग पर नवरतनपुर चट्टी के समीप सोमवार की रात छात्रों से भरी टेंपो और बोलेरो की जोरदार टक्कर मे एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं इसी हादसे में दस छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये, सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार बलिया में एनसीसी की दौड़ प्रतियोगिता मे भाग लेने हेतु उभांव थाना क्षेत्र के लगभग एक दर्जन छात्र टैंपो मे सवार होकर बलिया के लिए जा रहें थे। अभी टैंपो नवरतनपुर चट्टी के समीप पहुंचा ही था कि सिकन्दरपुर से बेल्थरा की तरफ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टैंपो मे जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके बाद टैंपो और बोलेरो दोनों गाड़ियां वहीं पलट गई, जिसमें एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। आननफानन स्थानीय लोगों व कुछ प्राइवेट वाहनों के सहयोग से सभी छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर पहुंचाया गया।

जहां पर चिकित्सक ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया, वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्र कृष्ण कुमार (19) का शव अपने कब्जे में ले लिया। जबकि दस घायल छात्र प्रवीण कुमार पुत्र ज्ञानचंद (18) साल निवासी गौरी सोनाडीह, नीरज मौर्य पुत्र मुन्ना मौर्य (17) साल निवासी सोनाडीह, संदीप मौर्य पुत्र मुन्ना मौर्य (16) साल निवासी दोथगांव, मुन्ना लाल पुत्र प्रमोद (17) साल निवासी बालबघार, सोनू कुमार पुत्र मोहनलाल (18) साल निवासी बालबघार, सत्यजीत देव पुत्र शक्ल राजभर (17) साल निवासी हल्दी रामपुर, मनीष गौड़ (18) साल निवासी हल्दी रामपुर, सुनील यादव पुत्र अमरजीत यादव (18) साल निवासी हल्दी रामपुर मठिया, विशाल मौर्य पुत्र तारकेश्वर मौर्य (17) निवासी पशुहारी व नीतीश कुमार पुत्र बृजभान यादव (16) निवासी सोनाडीह को चिकित्सक ने प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत इन सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी