वाराणसी में सांसद आदर्श गांवों में अफसरों की होगी जुटान, चौपाल लगाकर डीएम को सौपेंगे समग्र रिपोर्ट

सांसद आदर्श ग्राम में जनता की समस्याओं को सुनने के लिए 20 अक्टूबर से चौपाल लगेगी। इसमें विभागीय अधिकारी लगायत राजस्व विभाग की टीम की भी मौजूदगी रहेगी। जिलाधिकारी की ओर से गांववार नोडल अफसरों की तैनाती की गई है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 10:16 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 10:16 PM (IST)
वाराणसी में सांसद आदर्श गांवों में अफसरों की होगी जुटान, चौपाल लगाकर डीएम को सौपेंगे समग्र रिपोर्ट
सांसद आदर्श ग्राम में जनता की समस्याओं को सुनने के लिए 20 अक्टूबर से चौपाल लगेगी।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। सांसद आदर्श ग्राम में जनता की समस्याओं को सुनने के लिए 20 अक्टूबर से चौपाल लगेगी। इसमें विभागीय अधिकारी लगायत राजस्व विभाग की टीम की भी मौजूदगी रहेगी। जिलाधिकारी की ओर से गांववार नोडल अफसरों की तैनाती की गई है। इसमें एसडीएम से लगायत अपर उप जिलाधिकारी स्तर के अफसरों को रखा गया है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि जनता की समस्या सुनें। साथ ही मौके पर निस्तारित कराएं। किसी अन्य विभाग से जुड़े प्रकरण में तय अवधि में निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित करें। साथ ही गांव में अब तक हुए विकास कार्यों की भी पड़ताल करें। अधूरे कार्य पर संबंधित विभाग को जानकारी देने के साथ ही जिलाधिकारी को समग्र रिपोर्ट भी सौंपे।

यहां लगेगी चौपाल

बीस अक्टूबर : ब्लाक आराजीलाइन के सांसद आदर्श गांव जयापुर व परमपुर, ब्लाक काशी विद्यापीठ के रमना, चोलापुर ब्लाक रूपचंदपुर।

22 अक्टूबर : आराजीलाइन ब्लाक के नागेपुर व कपरफोरवा, ब्लाक काशी विद्यापीठ के देल्हना, चिरईगांव ब्लाक के सीवो।

25 अक्टूबर : आराजीलाइन ब्लाक के ढोलापुर, काशी विद्यापीठ ब्लाक के अनंतपुर व डोमरी, सेवापुरी ब्लाक के पूरे बरियार।

27 अक्टूबर : काशी विद्यापीठ के बखरिया गांव।

29 अक्टूबर : काशी विद्यापीठ ब्लाक के ककरहिया गांव।

chat bot
आपका साथी