अब सुगम दर्शन पैकेज में जुड़ेगा मान महल वर्चुअल म्यूजियम व गंगा आरती

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के सुगम दर्शन पैकेज में जल्द ही मान महल आभासी संग्रहालय (वर्चुअल म्यूजियम) और गंगा आरती भी जुड़ जाएगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 08 Aug 2019 07:38 PM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2019 08:45 AM (IST)
अब सुगम दर्शन पैकेज में जुड़ेगा मान महल वर्चुअल म्यूजियम व गंगा आरती
अब सुगम दर्शन पैकेज में जुड़ेगा मान महल वर्चुअल म्यूजियम व गंगा आरती

वाराणसी [प्रमोद यादव]। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के सुगम दर्शन पैकेज में जल्द ही मान महल आभासी संग्रहालय (वर्चुअल म्यूजियम) और गंगा आरती भी जुड़ जाएगी। इसके लिए मंदिर के हेल्प डेस्क से या ऑनलाइन टिकट बुकिंग होगी। मंदिर की ओर से ही दर्शन व भ्रमण की व्यवस्था कराई जाएगी। सावन की भीड़ और व्यस्तता खत्म होने के साथ ही इसे शुरू कर दिया जाएगा।

माना जा रहा है इससे बाबा का सुगम दर्शन का क्रेज के साथ ही मान महल आभासी संग्रहालय के प्रति भी लोगों का आकर्षण बढ़ेगा। मंदिर की ओर से सुगम दर्शन पिछले साल शुरू किया गया था। इसमें 300 रुपये में बिना कतार शास्त्री द्वारा बाबा का दर्शन कराने व मेवा लड्डू का प्रसाद की व्यवस्था है। ऐतिहासिक व पुरातात्विक मान महल में राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद द्वारा बनाए गए आभासी संग्रहालय का इसी साल मार्च में पीएम मोदी ने उद्घाटन किया था। पिछले माह बनारस दौरे में प्रधानमंत्री उसे देखने भी गए और लगभग सवा घंटे तक बनारस के हर रंग को महसूस किया था। उसके दूसरे ही दिन एक ही दिन में 700 लोग इस संग्रहालय को देखने पहुंचे थे जबकि पांच माह में सिर्फ 500 लोग आए थे। ऐसे में इसे पैकेज में शामिल किए जाने को प्रचार प्रसार की रणनीति माना जा रहा है ताकि एक ही छत के नीचे प्रोजेक्टर, वीडियो क्लिप व चित्रों के जरिए सहेजे गए बनारस के हर रंग को लोग महसूस सकें।

मंदिर न्यास परिषद की ओर से फिलहाल तीन पैकेज चलाए जा रहे हैं। इसमें सुगम दर्शन के साथ वाहन से एक ही दिन में पंचकोसी यात्रा खास तौर पर सावन के लिए शुरू की गई। इसके अलावा गंगा दर्शनम् अतिथि गृह के साथ सुगम दर्शन व कारिडोर भ्रमण और सुगम दर्शन, कारिडोर भ्रमण संग क्रूज से घाट दर्शन पैकेज पहले से संचालित हैं। मंदिर सीईओ विशाल सिंह के अनुसार पैकेज के जरिए पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास है। इसमें विशिष्टताओं को समाहित कर प्रचार -प्रसार का भी उद्देश्य सफल होगा।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी