उप चुनाव : रिक्त बीडीसी व प्रधान पदों पर नामांकन 23 को, मतदान तीन व मतगणना पांच फरवरी को

रिक्त बीडीसी व प्रधान पदों पर नामांकन 23 व 24 जनवरी को होगा। नामांकन पत्रों की जांच 27 जनवरी तथा नाम वापसी 28 जनवरी को होगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 11:18 AM (IST)
उप चुनाव : रिक्त बीडीसी व प्रधान पदों पर नामांकन 23 को, मतदान तीन व मतगणना पांच फरवरी को
उप चुनाव : रिक्त बीडीसी व प्रधान पदों पर नामांकन 23 को, मतदान तीन व मतगणना पांच फरवरी को

वाराणसी, जेएनएन। जनपद में रिक्त बीडीसी व प्रधान पदों पर नामांकन 23 व 24 जनवरी को होगा। नामांकन पत्रों की जांच 27 जनवरी तथा नाम वापसी 28 जनवरी को होगी। चुनाव 3 फरवरी व मतगणना 5 फरवरी को होगा।

हरहुआ विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पुआरी खुर्द के प्रधान पद हेतु आगामी 23 व 24 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने बताया कि नामांकन पत्रों की जाँच 27 जनवरी तथा वापसी 28 जनवरी को होगी। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 3 फरवरी को कराया जाएगा।ज्ञातव्य है कि ग्राम प्रधान शारदा सिंह के स्वर्गवास के कारण पुआरीखुर्द के प्रधान का पद रिक्त है।

चोलापुर विकास खण्ड चोलापुर के क्षेत्र पंचायत पंचायत की दो रिक्त पद मोलनापुर, गड़सरा व नौ रिक्त ग्राम पंचायत सदस्य पद मोलानापुर, ताला, मुरली, लाखी, दाऊदपुर, टिसौरा, अजांव गांव के 9 पदो हेतु 23 व 24 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल होंगे। एडीओ पंचायत विनोद सिंह ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 27 जनवरी तथा नाम वापसी 28 जनवरी, चुनाव तीन फरवरी व मतगणना पांच फरवरी को सम्पन्न होगा। पिंडरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चकरमा में प्रधान पद व खरगपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त पद हेतु आगामी 23 व 24 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल होंगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी/एडीओ कृषि क्षमाशंकर शर्मा ने बताया  कि ग्राम पंचायत चकरमा में ग्राम प्रधान पद व खरगपुर में बीडीसी तथा लोकापुर, सरायशेखलार्ड, फत्तेपुर, बढ़ौना, तिवारीपुर, कर्मी में एक एक पद के रिक्त ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल होंगे।

chat bot
आपका साथी