सोनभ्‍ाद्र में मतदान केंद्र के पास बैठने को लेकर पुलिस के साथ हुई लोगों की नोकझोंक

भूमि विकास बैंक के प्रतिनिधि के लिए मतदान मंगलवार को मतदान शुरू होन से कुछ देर पहले ही केंद्र के पास बैठने को लेकर विवाद हो गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 11:26 AM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2020 05:04 PM (IST)
सोनभ्‍ाद्र में मतदान केंद्र के पास बैठने को लेकर पुलिस के साथ हुई लोगों की नोकझोंक
सोनभ्‍ाद्र में मतदान केंद्र के पास बैठने को लेकर पुलिस के साथ हुई लोगों की नोकझोंक

सोनभद्र, जेएनएन। भूमि विकास बैंक के प्रतिनिधि के लिए मतदान मंगलवार को मतदान शुरू होन से कुछ देर पहले ही केंद्र के पास बैठने को लेकर विवाद हो गया। वहां मौजूद पीएसी के जवानों और भाजपा समर्थित प्रत्याशी में नोकझोंक हुई तो विवाद और बढ़ गया। देखते ही देखते पीएसी ने लाठी भांजना शुरू कर दिया। कुछ देर के लिए मौके पर भगदड़ का माहौल हो गया। हालांकि, मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने माहौल को शांत कराया। मतदान केंद्र डीसीएफ कालोनी में ही भूमि विकास बैंक दुद्धी के पास ही बनाया गया है।

बताया जाता है कि मतदान केंद्र के समीप बैठने को लेकर सत्ताधारी दल और पीएसी के जवानों में पहले नोकझोंक हुई। इससे बौखलाए जवानों ने प्रत्याशी मनोज मिश्रा की पिटाई कर दी। इससे वहां कुछ देर के लिए भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद सीओ संजय वर्मा ने बीच बचाव किया तो भाजपा कार्यकर्ता उनसे ही उलझते हुए चुनाव को स्थगित कराने की मांग पर अड़ गए।

बहरहाल करीब आधे घंटे तक चले हंगामे के बाद नियत समय से करीब 20 मिनट देरी से मतदान प्रक्रिया शुरू हो पाई। इसके बाद डीसीएफ परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। वहीं भाजपा नेताओं ने सीओ पर लाठीचार्ज कराने का आरोप लगाते हुए तत्काल उन्हें यहां से हटवाने की मांग करना शुरू कर दिया है। यहां एक पद के लिए दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। अधिकारियों के अनुसार सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है।

chat bot
आपका साथी