कोई भी नहीं रहेगा भूखा, हर जगह पहुंचेगी सहायता, राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने सभी को किया आश्वस्त

राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि लॉकडाउन में कोई भी भूखा नहीं रहेगा। लगातार लोगों का पता लगाकर उन तक पहुंचा जा रहा है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 28 Apr 2020 09:10 AM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2020 09:10 AM (IST)
कोई भी नहीं रहेगा भूखा, हर जगह पहुंचेगी सहायता, राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने सभी को किया आश्वस्त
कोई भी नहीं रहेगा भूखा, हर जगह पहुंचेगी सहायता, राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने सभी को किया आश्वस्त

वाराणसी, जेएनएन। राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि लॉकडाउन में कोई भी भूखा नहीं रहेगा। लगातार लोगों का पता लगाकर उन तक पहुंचा जा रहा है। इसी का परिणाम है कि अब तक 44553 लोगों खाद्यान्न और 819269 लोगों को भोजन पैकेट पहुंचाया गया है।

रवींद्र सोमवार को सर्किट हाउस में मीडिया से बात कर रहे थे। बताया कि जहां से लोगों से सूचनाएं मिल रहीं हैं वहां नजदीकी केंद्र से राशन पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान 551007 कार्डधारकों को निश्शुल्क चावल आदि वितरण किया गया। इतना ही 163015 उज्जवला कनेक्शन वालों के खाते में पूरे सिलेंडर की धनराशि पहुंच गई है। इसमें 10 लाख से अधिक के घर सिलेंडर भी पहुंच गया है। बताया कि विधवा, वृद्धा, दिव्यांग, मनरेगा और निर्माण मजदूर, जनधनखाते में सहायता राशि पहुंच गई है। जो लोग योजनाओं में पंजीकृत हैं उनके साथ ही घूमंतू, दिहाड़ी मजदूर को भी चिन्हित कर सहायता दी जा रही है। जहां तक मेडिकल सुविधा की बात है तो सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर, आइसीयू बेड, संक्रमितों को भर्ती के लिए एक हजार से अधिक बेड तैयार रखे गए हैं। जिले में अस्थाई शेल्टर होम में 852 लोगों को रखा गया है। लगातार लोगों की थर्मल स्कैनिंग और जांच टीम द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी