पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर को भाजपा ने किया राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित

समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर को भाजपा ने राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित किया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 09 Aug 2019 10:26 AM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2019 10:46 PM (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर को भाजपा ने किया राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर को भाजपा ने किया राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित

बलिया, जेएनएन। समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर को भाजपा ने राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित किया है। गुरुवार की देर शाम यह जानकारी जिले में मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न माध्यमों से उनके समर्थकों ने एक-दूसरे से इस खुशखबरी को साझा किया। नीरज ने हाल ही में राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा देते हुए समाजवादी पार्टी से भी किनारा कर लिया था। भाजपा ने उन्हें दोबारा राज्यसभा में भेजने के लिए प्रत्याशी बनाया है।

दैनिक जागरण से दूरभाष पर बातचीत में नीरज ने बताया कि उन्हें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से राज्यसभा के लिए नामांकन करने का निर्देश मिला है। जल्द ही किसी उचित तिथि पर वे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। गौरतलब है कि नीरज शेखर लंबे समय से समाजवादी पार्टी से जुड़े थे। लोकसभा चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा टिकट न दिए जाने से नाराज नीरज ने राज्यसभा से इस्तीफा देते हुए हाल ही में भाजपा ज्वाइन कर ली थी।

भाजपा से जुडने के बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि जल्द ही उनको भाजपा राज्यसभा में भेजेगी। जिले में भी इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था। कुछ विरोधी भाजपा में नीरज शेखर के कद पर भी सवाल खड़े कर रहे थे लेकिन इसी बीच गुरुवार की देर शाम जैसे ही भाजपा द्वारा नीरज शेखर को राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने की खबर लोगों को लगी, समर्थकों ने फोन से लेकर सोशल मीडिया तक एक-दूसरे को जानकारी देकर खुशी का इजहार करना शुरू कर दिया।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी