मऊ में मुख्तार अंसारी गिरोह के दो अपराधियों सहित नौ जिलाबदर, जिलाधिकारी की कार्रवाई

मऊ में कानून एवं व्यवस्था कायम रखने को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह सहित रमेश सिंह काका आदि के सिंडिकेट को ध्वस्त करने में प्रशासन लगा हुआ है। अपराधियों पर जहां जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 06:31 PM (IST)
मऊ में मुख्तार अंसारी गिरोह के दो अपराधियों सहित नौ जिलाबदर, जिलाधिकारी की कार्रवाई
विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह सहित रमेश सिंह काका आदि के सिंडिकेट को ध्वस्त करने में प्रशासन लगा हुआ है।

मऊ, जेएनएन। जनपद में कानून एवं व्यवस्था कायम रखने को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह सहित रमेश सिंह काका आदि के सिंडिकेट को ध्वस्त करने में प्रशासन लगा हुआ है। मछली माफिया, कोयला माफिया, वसूली माफिया, अवैध स्लाटर हाउस संचालन गिरोह व अवैध संपत्तियों के विरुद्ध जब्ती कर कार्रवाई चल रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सुशील घुले की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने मुख्तार अंसारी गिरोह के दो सहित कुल नौ अपराधियों को जिला बदर कर दिया।  समाज में भय पैदा करने वालों के विरुद्ध योगी सरकार ने अभियान छेड़ रखा है। अपराधियों पर जहां जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है तो छिपकर रहने वालों को पाबंद भी किया जा रहा है।

मुख्तार अंसारी गिरोह के बदमाश

1- अजीत सिंह निवासी देवसीपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ (06 माह)

2- प्रभात राय उर्फ बंटी निवासी कसारा थाना कोपागंज जनपद मऊ (06 माह)

अन्य अपराधी

3- रमेश यादव निवासी धर्मपुर विशुनपुर जरहलवा थाना मधुबन जनपद मऊ (02 माह)

4- गौरव सिंह निवासी असलपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ (04 माह)

5- मुन्ना उर्फ आबिद निवासी महरूपुर थाना मुहम्मदाबाद गोना जनपद मऊ (06 माह)

6- फूलना उर्फ अतहर निवासी करीमाबाद थाना कोपागंज जनपद मऊ (03 माह)

7- प्रशांत उर्फ जुगनू निवासी कासिमपुर थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ (06 माह)

8- जगदीश यादव निवासी हसनपुर थाना सरायलखंसी जनपद मऊ (06 माह)

9- सच्चिदानंद चौहान निवासी तारनपुर थाना दोहरीघाट जनपद मऊ (06 माह)

chat bot
आपका साथी