वाराणसी की नीलू मिश्रा ने मलेशिया में जीता दूसरा रजत पदक

मलेशिया के पेनांग में चल रहे एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स में बनारस की नीलू मिश्रा ने मंगलवार को 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में दो सौ मीटर दौड में रजत पदक हासिल किया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 03:10 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 03:10 PM (IST)
वाराणसी की नीलू मिश्रा ने मलेशिया में जीता दूसरा रजत पदक
वाराणसी की नीलू मिश्रा ने मलेशिया में जीता दूसरा रजत पदक
वाराणसी। मलेशिया के पेनांग में चल रहे एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स में बनारस की नीलू मिश्रा ने मंगलवार को 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में दो सौ मीटर दौड में रजत पदक हासिल किया। इस दौरान उन्‍होंने 32.18 सेकंड का समय निकाल कर रजत पर कब्‍जा जमाया जबकि हांगकांग की चुंगमांग ने 30.25 सेकंड का समय लेकर स्‍वर्ण पदक हासिल किया। वहीं हांगकांग की ही वांगसाउ ने 32.88 सेकंड का समय निकालकर कांस्‍य पदक पर कब्‍जा जमाया। यह नीलू मिश्रा का कम्पटीशन में दूसरा पदक रहा। इसके पूर्व उन्होंने 100 मीटर फर्राटा दौड़ में रजत पदक जीत चुकी हैं। 
chat bot
आपका साथी