एनडीआरएफ की वाराणसी मुख्यालय टीम ने जीती वालीबाल प्रतियोगिता, सात कंपनियों ने लिया भाग

वाराणसी चौकाघाट स्थित बटालियन परिसर में एनडीआरएफ ने वालीबाल की घरेलू श्रृंखला का आयोजन किया। वाहिनी की विभिन्न सात कंपनियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 7 जनवरी से लगातार वाहिनी की टीमों ने कुल 24 मैच खेले जिसका आनंद उठाने के लिए सभी रेस्क्युयर्स जवान एवं अधिकारी मौजूद रहे I

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 05:29 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 05:29 PM (IST)
एनडीआरएफ की वाराणसी मुख्यालय टीम ने जीती वालीबाल प्रतियोगिता, सात कंपनियों ने लिया भाग
वाराणसी, चौकाघाट स्थित बटालियन परिसर में एनडीआरएफ ने वालीबाल की घरेलू श्रृंखला का आयोजन किया।

वाराणसी, जेएनएन। चौकाघाट चौकाघाट स्थित बटालियन परिसर में एनडीआरएफ ने वालीबाल की घरेलू श्रृंखला का आयोजन किया। स्थित बटालियन परिसर में एनडीआरएफ ने वालीबाल की घरेलू श्रृंखला का आयोजन किया। इसमें वाहिनी की विभिन्न सात कंपनियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 7 जनवरी  से लगातार वाहिनी की टीमों ने कुल 24 मैच खेले, जिसका आनंद उठाने के लिए सभी रेस्क्युयर्स जवान एवं अधिकारी मौजूद रहे I इसी श्रृंखला में 18 जनवरी को 11 एनडीआरएफ की चार्ली कंपनी और मुख्यालय  कंपनी के बीच प्रतियोगिता का आखिरी और फाइनल मैच खेला गया । मुख्यालय कंपनी ने इस फाइनल मैच में 4 मैचों के सेट में 3 -1 से जीत हासिल की I विजयी टीम को भव्य ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया। 11एनडीआरएफ उप महा निरीक्षक आलोक कुमार सिंह द्वारा खिलाडि़यों के खेल को सराहा गया और शुभकामनाएं दी गई I

वाहिनी के कार्मिकों के साथ-साथ वाराणसी के जनसामान्य लोगों ने भी अपना उत्साह दिखाते हुए प्रतियोगिता में खेले गए मैचों का आनंद लिया और उचित दूरी बनाते हुए खेल के प्रति अपना उत्साह दिखाया । कोई भी खेल व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए बहुत आवश्यक व्यायाम है I अतः आज के समय जब देश और दुनिया  कोरोना महामारी से जूझ रही है वैसी स्थिति में स्वयं को स्वस्थ रखना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता  है I कार्मिकों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने व खेल भावना के विकास के लिए नियमित रूप से  खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है I जिससे आपसी तालमेल, समझदारी और कार्यकुशलता में विकास होता ह

chat bot
आपका साथी