नव संवत्सर अभिनंदन को रात्रि जागरण, उदित सूर्य को दिया अ‌र्घ्य

वाराणसी : राजघाट स्थित मुक्ताशीय मंच पर पहल समाजोत्कर्ष समिति व संस्कार भारती की ओर से नव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Mar 2018 12:25 PM (IST) Updated:Sun, 18 Mar 2018 12:25 PM (IST)
नव संवत्सर अभिनंदन को रात्रि जागरण, उदित सूर्य को दिया अ‌र्घ्य
नव संवत्सर अभिनंदन को रात्रि जागरण, उदित सूर्य को दिया अ‌र्घ्य

वाराणसी : राजघाट स्थित मुक्ताशीय मंच पर पहल समाजोत्कर्ष समिति व संस्कार भारती की ओर से नव संवत्सर के स्वागत में भव्य जागरण सांस्कृतिक निशा का शुभारंभ सुंदर कांड पाठ से हुआ। मां गायत्री सुंदर कांड कमेटी के सदस्यों ने अरुण तिवारी के संयोजन में संगीतमय पाठ से श्रोताओं को विभोर किया। इसके बाद व्योमेश शुक्ला के निर्देशन में 'राम की शक्ति पूजा' नृत्य नाटिका की प्रस्तुति हुई। इसके बाद पा‌र्श्व गायक मनहर उधास के मंच संभालते ही श्रोताओं ने 'हर हर महादेव' उद्घोष के साथ उनका अभिनंदन किया। 'हर किसी को नहीं मिलता प्यार जिंदगी में..' फिल्मी गीत के साथ उन्होंने अपनी गायकी का आगाज किया। वहीं 'इलू-इलू क्या है..' पर श्रोता झूम उठे और साथ मिलकर गाने व झूमने लगे। इसके बाद उन्होंने कई भजन व फिल्मों की प्रस्तुति से उपस्थित जन समूह को झूमने पर विवश कर दिया। इसके बाद नवीन एंड ग्रुप के यूपी बैंड की ओर से स्थानीय कलाकारों ने विभिन्न फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी। स्थानीय कलाकार शौर्य ने फिल्मी गीत 'होलिया में उड़े रे गुलाल..' पर श्रोताओं को खूब झुमाया। वहीं मानसी ने 'आओ हुजूर तुमको सितारों में ले चलूं..' सुनाकर मुग्ध किया। सक्षम-गिटार, हर्ष-ड्रम, सुधांशु-बेस गिटार व मानवेंदु ने की-बोर्ड पर साथ दिया। जागरण का क्रम सारी रात चलता रहा। रविवार की सुबह 6 बजकर 21 मिनट पर वैदिक मंत्रोचार के साथ 21 वैदिक बटुकों द्वारा उदित सूर्य को अ‌र्घ्य देते हुए मां गंगा की भव्य आरती कर नव-संवत्सर का स्वागत किया गया। वहीं नव-सत्संग ने भी सूर्य को अ‌र्घ्य देकर नूतन वर्ष की शुरूआत की। इसमें राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी, दैनिक जागरण के निदेशक वीरेंद्र कुमार, डा. अशोक राय, आलोक पारीख, केंद्रीय देव दीपावली समिति के अध्यक्ष वागीश दत्त शास्त्री शामिल थे। इस अवसर पर शांति कबूतर को खुले आसमान में छोड़कर विश्वशांति की कामना भी की गई।

chat bot
आपका साथी