वाराणसी में कोविड नियमों के अनुपालन के लिए नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अभियान, 1200 रुपये जुर्माना

नगर निगम प्रवर्तन दल ने बुधवार को सुबह अभियान चलाया। सिगरा से रथ यात्रा होते हुए भेलूपुर दुर्गाकुंड संत रविदास गेट असि घाट प्रहलाद घाट तक कोविड नियमों का पालन करने की घोषणा करते हुए नियमों की अनदेखा करते लोगों को सख्त चेतावनी दी गई।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 02:12 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 06:39 PM (IST)
वाराणसी में कोविड नियमों के अनुपालन के लिए नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अभियान, 1200 रुपये जुर्माना
वाराणसी में बुधवार को सड़कों पर उमड़ी भीड़ को नियंत्रण में करने का नगर निगम ने किया प्रयास।

वाराणसी, जेएनएन। नगर आयुक्त गौरांग राठी के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल ने बुधवार को सुबह अभियान चलाया। सिगरा से रथ यात्रा होते हुए भेलूपुर, दुर्गाकुंड, संत रविदास गेट, असि घाट, प्रहलाद घाट तक कोविड नियमों का पालन करने की घोषणा करते हुए नियमों की अनदेखा करते लोगों को सख्त  चेतावनी दी गई। लोगों को बताया गया कि बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। अन्यथा घर में रहें और सुरक्षित रहें।  हर समय हर परिस्थिति में शारीरिक दूरी बनाए रखें।

लाेगाें से कहा गया, हर समय सही तरीके से मास्क लगा कर नाक और मुंह ढंक कर रखें। दुकानों पर उचित दूरी बना कर रखें। दुकानदार और ग्राहक बिना मास्क के न रहें। शहरी इलाके के वेंडिंग ज़ोन में खड़े वेंडर को भी कोविड नियमों के प्रति सचेत किया गया। उनके ठेले खुमचों को  व्यवस्थित तरीके से खड़ा कराया गया। कुछ ठेले खुमचे से प्लास्टिक के थैले ज़ब्त किया गया। प्रवर्तन दल ने उन पर कार्यवाही करते हुए 600 रुपये जुर्माना भी किया। स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से प्रहलाद घाट पर बोर्ड लगवाये जा रहे थे जिसका कुछ स्थानीय लोग विरोध करने लगे। इसकी सूचना प्रवर्तन दल को मिली तो घाट पर मौजूद रह कर स्मार्ट सिटी के कर्मचारियों के साथ प्रवर्तन दल ने कार्य को आरंभ करवाया गया। तुलसी मानस मंदिर के पास सब्जी के ठेलों की ओर से अतिक्रमण को हटाया गया। जनरल स्टोर संचालक की ओर से सड़क पर अतिक्रमण किया गया था। उसको सख्त चेतावनी देने  के साथ हटवाया गया। गैर जरूरी दुकानों को खुला देखा गया तो उन पर कार्यवाही की गई। जुर्माना लगाते हुए  600 रुपये की वसूली की गई।

chat bot
आपका साथी