आबकारी विभाग में तैनात महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म, 2018 में महिला ने दर्ज कराया था मुकदमा

सिगरा थाना क्षेत्र के एक होटल में संचालक द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर आबकारी विभाग की महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 11:58 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 11:58 AM (IST)
आबकारी विभाग में तैनात महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म, 2018 में महिला ने दर्ज कराया था मुकदमा
आबकारी विभाग में तैनात महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म, 2018 में महिला ने दर्ज कराया था मुकदमा

वाराणसी, जेएनएन। सिगरा थाना क्षेत्र के एक होटल में संचालक द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर आबकारी विभाग की महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। चंदौली के पड़ाव निवासी व वर्तमान में आजमगढ़ में आबकारी विभाग में तैनात महिला कांस्टेबल ने तहरीर में आरोप लगाया है कि दस साल पहले सिगरा में स्थित एक इंस्टीट्यूट में होटल संचालक विनोद जायसवाल से उनकी पहली मुलाकात हुई। जिसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी और उसने विश्वास में लेकर करीब पांच साल पहले उसने कारोबार में लगाने के लिए ढाई लाख रुपये ले लिए। उसने कहा कि इसमें से जो फायदा होगा, वह उसे भी देगा।

बताया कि करीब तीन साल बाद भी पैसा वापस नहीं मिलने पर उसने इसकी शिकायत तत्कालीन एसएसपी व सिगरा इंस्पेक्टर को दी। इसके बाद वर्ष 2018 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ। अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद हारकर उसने विनोद से दोबारा बातचीत शुरू की। करीब छह माह तक वह आश्वासन देता रहा और टालता रहा। 16 दिसंबर 2019 को उसने कैंट स्थित एक होटल में पैसा देने के लिए बुलाया।

हाेटल में आरोपित ने कहा कि थोड़ा-थोड़ा करके पूरा पैसा वापस कर देगा। जिसके बाद उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। जिसके बाद आरोपित ने दुष्कर्म किया और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। सिगरा थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ओझा ने बताया कि महिला कांस्टेबल की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

chat bot
आपका साथी