बलिया में मिड डे मील खिलाने में जातिगत भेदभाव, बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट Ballia news

नगर शिक्षा क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय रामपुर नम्बर-1 पर मिड-डे-मिल का भोजन खिलाने में भेदभाव का मामला संज्ञान में आया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 29 Aug 2019 04:37 PM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2019 07:02 PM (IST)
बलिया में मिड डे मील खिलाने में जातिगत भेदभाव, बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट Ballia news
बलिया में मिड डे मील खिलाने में जातिगत भेदभाव, बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट Ballia news

बलिया, जेएनएन। नगर शिक्षा क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय रामपुर नम्बर-1 पर मिड-डे-मिल का भोजन खिलाने में भेदभाव का मामला संज्ञान में आया है। इस क्रम में जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत गुरुवार को खुद मामले की जांच करने विद्यालय पर पहुंचे। वहां उन्होंने सभी बच्चों से बातचीत की और विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति आदि की भी जांच की। दरअसल सोशल मीडिया में इस संदर्भ में कुछ बच्‍चों को भेदभाव पूर्ण तरीके से थाली में भोजन न देकर पत्‍तल पर भोजन कराया जा रहा था। इस मामले में गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती के ट्वीट के बाद सियासत बढ़ गयी।

वहीं स्‍कूल में जब डीएम पहुंचे तो बच्चों ने बताया कि सभी एक साथ बैठकर भोजन करते हैं। वहीं खाने में किसी प्रकार के भेदभाव को भी बच्चों ने गलत बताया। भोजन की गुणवत्ता को भी बच्चों ने बेहतर बताया। इस प्रकार यह शिकायत जिलाधिकारी को पूरी तरह निराधार मिली। जिलाधिकारी ने बताया कि इस मामले की और गहनता से जांच के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट समस्त छात्रों के अभिभावकों से भी बातचीत करेंगे। अगर जांच में जातिगत भेदभाव का मामला सामने आता है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बसपा सुप्रीमों ने की शिकायत : वहीं यह पुराना मुददा गुरुवार को उस समय गर्म हो उठा जब बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस मामले में टवीट कर दिया। उनहोंने लिखा है कि - ''यूपी के बलिया जिले के सरकारी स्कूल में दलित छात्रों को अलग बैठाकर भोजन कराने की खबर अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। बीएसपी की मांग है कि ऐसे घिनौने जातिवादी भेदभाव के दोषियों के खिलाफ राज्य सरकार तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि दूसरों को इससे सबक मिले व इसकी पुनरावृति न हो।''

chat bot
आपका साथी