यातायात पुलिस का कारनामा : बाइक मालिक के मोबाइल पर पहुंचा सीट बेल्ट के चालान का मैसेज

एक शिक्षक की बाइक का यातायात पुलिस ने नए मोटर वाहन अधिनियम के तहत 3500 रुपये का ई-चालान काट दिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 06:07 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:07 PM (IST)
यातायात पुलिस का कारनामा : बाइक मालिक के मोबाइल पर पहुंचा सीट बेल्ट के चालान का मैसेज
यातायात पुलिस का कारनामा : बाइक मालिक के मोबाइल पर पहुंचा सीट बेल्ट के चालान का मैसेज

बलिया, जेएनएन। एक शिक्षक की बाइक का यातायात पुलिस ने नए मोटर वाहन अधिनियम के तहत 3500 रुपये का ई-चालान काट दिया। जनपद में पुलिस की यह कार्रवाई हैरान कर देने वाली है क्योंकि चालान की कार्रवाई में दोपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट न लगाने का हवाला दिया गया है। इससे वाहन स्वामी शिक्षक परेशान हो गए हैं। शिक्षक ने कहा कि जिस चालान कट उस दिन वह घर पर ही था और बाइक भी नहीं निकाली गई, ऐसे में ई-चालान कैसे और किस आधार पर कट गया समझ से परे है।

पकड़ी थाना क्षेत्र के मंगलदेव सिंह कुशवाहा प्राइवेट शिक्षक हैं। प्रतिदिन वे बाइक से घर से कुछ दूरी पर स्थित विद्यालय आते-जाते हैं। लेकिन, ट्रैफिक पुलिस ने शहर में बैठे-बैठे उनकी बाइक (यूपी-60 वाई-2381) का चालान कर दिया। मंगलदेव ने बाइक पर सीट बेल्ट नहीं लगाया था। पुलिस ने 3500 रुपये ई-चालान काटकर मंगलदेव सिंह के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज दिया। मैसेज देखते ही शिक्षक के होश उड़ गए। शिक्षक का कहना है कि ई-चालान 30 नवंबर को काटा गया है। उस दिन वह घर पर ही थे। बाइक भी थी, लेकिन शहर में ई चालान काट दिया गया। कहा कि दो महीना से अधिक समय हो गया है, शहर नहीं गए। बताया कि इस बाबत शिकायत वह पुलिस अधिकारियों से करेगा। इस बारे में टीएसआई सुरेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि ई-चालान काटते समय कोई नम्बर इधर-उधर हो गया होगा। इसलिए ऐसी दिक्कत आई है। पीडि़त व्यक्ति पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) के यहां प्रार्थना पत्र लेकर जाएगा तो उसकी समस्या का समाधान हो जायेगा।

chat bot
आपका साथी