कई ट्रेनें निरस्त, मार्ग बदलने से दो से आठ दिसंबर तक बरकरार रह सकती हैं यात्रियों की दुश्वारियां

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अंतर्गत मंडुआडीह-लोहता बाईपास लाइन बनाने का कार्य दो दिसंबर से शुरू होगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sat, 30 Nov 2019 08:06 PM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 08:06 PM (IST)
कई ट्रेनें निरस्त, मार्ग बदलने से दो से आठ दिसंबर तक बरकरार रह सकती हैं यात्रियों की दुश्वारियां
कई ट्रेनें निरस्त, मार्ग बदलने से दो से आठ दिसंबर तक बरकरार रह सकती हैं यात्रियों की दुश्वारियां

वाराणसी, जेएनएन। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अंतर्गत मंडुआडीह-लोहता बाईपास लाइन बनाने का कार्य दो दिसंबर से शुरू होगा। यह कार्य पहले 30 नवंबर से होना प्रस्तावित था। आठ दिसंबर तक कार्य पूरा होने की संभावना है। रेल प्रशासन ने परिचालन को पटरी पर बनाए रखने को कुछ ट्रेनें निरस्त तो कई के मार्ग परिवर्तित एवं शार्ट टर्मिनेट करने निर्णय लिया है।

निरस्त ट्रेनें

55126/55129,  55128/55127, 63229/63230 दो दिसंबर से सात दिसंबर, 55133/55134 पांच एवं छह दिसंबर, 12538/12537 छह दिसंबर,

15125/15126, 75106/75105,15111 पांच एवं छह दिसंबर को निरस्त रहेगी। इसके अलावा सात दिसंबर को मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस 15117, आठ दिसंबर को प्रस्थान करने वाली 15118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन

एक से सात दिसंबर तक ट्रेन नंबर 22436/22435 व 11061 इलाहाबाद-जंघई-वाराणसी के रास्ते,

दो से पांच दिसंबर तक 12791  इलाहाबाद-छिवकी-दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते, तीन से छह दिसंबर तक 12792 दीनदयाल उपाध्याय जं.-इलाहाबाद छिवकी के रास्ते, तीन से छह दिसंबर 14005औडि़हार-जौनपुर-जंघई-इलाहाबाद के रास्ते, तीन से पांच दिसंबर 14006 इलाहाबाद-जंघई-जौनपुर-औडि़हार के रास्ते, पांच दिसंबर को  11062 वाराणसी-जंघई-इलाहाबाद के रास्ते, तीन दिसंबर 19422 दीनदयाल उपाध्याय जं.-इलाहाबाद छिवकी के रास्ते, पांच दिसम्बर को 18609  दीनदयाल उपाध्याय जं.-इलाहाबाद छिवकी के रास्ते चलाई जायेगी। चार दिसंबर को सम्भलपुर से प्रस्थान करने वाली 18311 एक्सप्रेस दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक जाएगी तथा पांच दिसंबर मंडुआडीह से प्रस्थान करने वाली 18312 एक्सप्रेस दीनदयाल उपाध्याय जं. से चलाई जायेगी।

chat bot
आपका साथी