फर्जी रेल आईडी व साफ्टवेयर से लाखों के रेल टिकट का खेल करने वालों का हुआ भंडाफोड़

आरपीएफ गोरखपुर डीआईजी एसके सैनी के नेतृत्व में उक्त बड़ी कार्रवाई के बाद रेलवे के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर टिकट का खेल करने वाले दलालों में हड़कंप मचा है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 07:10 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 07:10 PM (IST)
फर्जी रेल आईडी व साफ्टवेयर से लाखों के रेल टिकट का खेल करने वालों का हुआ भंडाफोड़
फर्जी रेल आईडी व साफ्टवेयर से लाखों के रेल टिकट का खेल करने वालों का हुआ भंडाफोड़

बलिया (जेएनएन) । पूर्वोत्तर रेलवे में गलत ढंग से पर्सनल आईआरसीटीसी की आईडी बनाकर फर्जी सॉफ्टवेयर के माध्यम से टिकट बनाने व बेचने के खेल का आरपीएफ ने शुक्रवार को बड़ा खुलासा किया। खेल में संलिप्त दो शातिर ई रेल टिकट के खिलाड़ी को आरपीएफ ने बलिया व देवरिया जनपद के विभिन्न स्थानों से दबोच लिया। आरपीएफ गोरखपुर डीआईजी एसके सैनी के नेतृत्व में उक्त बड़ी कार्रवाई के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ईरेल टिकट का खेल करने वाले दलालों में जबरदस्त हड़कंप सा मचा हुआ है। मामले को लेकर शुक्रवार को देर शाम आरपीएफ भटनी में मुकदमा दर्ज किया गया।

दीपावली व छठ पूजा के कारण ट्रेनों में चलने वाली भीड़भाड़ का फायदा उठा रेलवे टिकटों के दलालों के विरुद्ध अभियान को तेज किया गया है। आरपीएफ गोरखपुर डीआईजी एसके सैनी के नेतृत्व में आरपीएफ भटनी, सीआईबी गोरखपुर व आईबीजी गोरखपुर की टीम ने शुक्रवार को बिल्थरारोड के कई स्थानों की टोह लेते हुए रोडवेज के समीप छापामारी की। इस दौरान गोलू आनलाइन के नाम से संचालित दुकान पर पहुंचकर चंदन कुमार गौतम पुत्र विनोद कुमार गौतम को दबोच लिया।

आरोपी पास से करीब 865 रेल टिकट गलत ढंग से पर्सनल आईआरसीटीसी की आईडी बनाकर फर्जी सॉफ्टवेयर के माध्यम से बनाए जाने की पुष्टि हुई। जिसकी कीमत करीब साढ़े आठ लाख रुपया बताया जा रहा है। उक्त कार्रवाई की पुष्टि करते हुए भटनी आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रियांबू प्रिय ने बताया कि चंदन के पास से करीब एक लैपटाप, दो प्रिंटर, एक माडम, चार मोबाइल, पांच एटीएम, चार चेकबुक, तीन पासबुक, एक पासपोर्ट, 20 आधार कार्ड और करीब साढ़े 11 हजार रुपया नगद बरामद किया गया। वहीं देवरिया जनपद के लार के पुरब मुहल्ला से अकलम अली को दबोचा गया। जिसके पास से भी करीब 12 लाख के ईटिकट जारी होने की पुष्टि हुई। यहां से भी लैपटाप, मोबाइल आदि बरामद किया गया।

गिरफ्तार दोनों व्यक्ति पूरे पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्र में एक-एक आईडी पर सबसे ज्यादा टिकट बनाये हैं, जिसका रिकार्ड रेलवे बोर्ड से प्राप्त हुआ था। जिसपर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त (आईजी) आरपीएफ गोरखपुर द्वारा टीम बनाकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। कार्रवाई टीम में गोरखपुर आरपीएफ डीआईजी एसके सैनी के अलावा भटनी सीआईबी प्रभारी संजय कुमार राय, आरपीएफ भटनी प्रभारी निरीक्षक प्रियम्बू प्रिय, गोरखपुर आईबीजी प्रभारी राजेश कुमार, सीआईबी गोरखपुर प्रभारी मुकेश कुमार सिंह  आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी