वाराणसी में Dev Deepawali पर गंगा घाटों पर नजर रखेंगे मजिस्ट्रेट, चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती

Dev Deepawali in varanasi शीतला घाट दशाश्वमेध घाट राजेंद्र प्रसाद अस्सी राजघाट केदार घाट पंच गंगा घाट के अलावा गोदौलिया मैदागिन रामापुरा सोनारपुरा और अस्‍सी घाट पर शान्ति व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी मजिस्ट्रेटों को दी गई है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 12:50 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 12:50 PM (IST)
वाराणसी में Dev Deepawali पर गंगा घाटों पर नजर रखेंगे मजिस्ट्रेट, चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती
पीएम के दौरे को देखते हुए देव दीपावली पर पुलिस फोर्स संग 12 मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है।

वाराणसी, जेएनएन। इस बार पीएम के दौरे को देखते हुए देव दीपावली पर पुलिस फोर्स के साथ 12 मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। शीतला घाट, दशाश्वमेध घाट, राजेंद्र प्रसाद, अस्सी, राजघाट, केदार घाट, पंच गंगा घाट के अलावा गोदौलिया, मैदागिन, रामापुरा, सोनारपुरा और अस्‍सी घाट पर शान्ति व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी मजिस्ट्रेटों को दी गई है। देव दीपावली के साथ ही वीवीआईपी कार्यक्रमोंं के लिए अलग से मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है। इसके अलावा घाट की अन्य व्यवस्था के लिए 22 अफसरों को लगाया गया है। 

अफसरों की डिमांड : पीएम के संभावित आगमन के मद्देनजर 12 अफसरो की डिमांड मण्डल के अन्य जिले से की गई है। इसमें एसडीएम और एडीएम रैंक के अफसर शामिल हैं। डीएम की ओर से कमिश्नरन को इस आशय का पत्र भेजा गया हैं। 

पीआरडी जवान संभालेंगे मोर्चा : गंगा उस पार डोमरी से लगायत रामनगर किला तक के सात किलोमीटर क्षेत्र में भी सुरक्षा व्यवस्था की जिमेदारी एसडीएम को सोंपी गई है। इसके साथ ही जिले में मौजूद लगभग 600 पीआरडी जवानों को सुरक्षा के बाबत लगाने के निर्देश हुए हैं। 

पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती : जिलाधिकारी ने एसएसपी को पत्र लिखा है कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती की जाए। आवश्यकता होने पर मण्डल के अन्य जिलों से भी फोर्स की मांग की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी