Lockdown in Varanasi 500 लोगों के घरों में पहुंची दवा, तीसरे चरण में भी कई क्षेत्र के दुकान जोड़े जाएंगे

लॉकडाउन में बुजुर्गों व अन्य जरूरतमंदों को दवा उनके घर तक पहुंचाने की जिला प्रशासन की योजना रंग ला रही। दो दिन में लगभग 500 लोगों को दवा उनके घर तक पहुंची।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 10:56 PM (IST)
Lockdown in Varanasi 500 लोगों के घरों में पहुंची दवा, तीसरे चरण में भी कई क्षेत्र के दुकान जोड़े जाएंगे
Lockdown in Varanasi 500 लोगों के घरों में पहुंची दवा, तीसरे चरण में भी कई क्षेत्र के दुकान जोड़े जाएंगे

वाराणसी, जेएनएन। लॉकडाउन में बुजुर्गों व अन्य जरूरतमंदों को दवा उनके घर तक पहुंचाने की जिला प्रशासन की योजना रंग ला रही। दो दिन में  लगभग 500 लोगों को दवा उनके घर तक पहुंची। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि दवा आपके द्वार (मेडिसिन एट डोर ) योजना को इंडियन रेडक्रास सोसाइटी और केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। योजना के तहत लोग सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक उपलब्ध रहेगी।

इस इलाके में दवा, इस नंबर पर फोन करके मंगा सकते हैं दवा

क्षेत्र - डिलीवरी बॉय- नंबर

रथयात्रा- नीरज- 6386870092

सिगरा -  चंदन - 9140794 310/ 7905361811

अर्दली बाजार- चंदन- 8874051082/7905361811

बड़ी बाजार- शमीम 7007729851/ 7652079656

सोनिया- ज्ञान - 7607790469 / 9554312249

पहडिय़ा - अरुण लाल-  941526154

राजातालाब - आशीष 9044076913

बाईपास रोड बड़वार- अमित-  9956394398

मछोदरी- बंटी-  6387889466

कोरोता लोहता- जमुना प्रसाद पटेल- 9984354714

महमूरगंज- एसके गुप्ता-  9616956657/9336046422

चांदपुर चौराहा क्षेत्र-अनिल कुमार यादव- 9415290686

अमीरबाग औरंगाबाद-रोहित- 9140810915

भोजूबीर-विजय अस्थाना- 9458173941

अमरा चौराहा - अरुण प्रजापति-  मोबाइल नंबर 87 37987561।

राजाबाजार- रविंद्र गुप्ता- 9616058504

शिवपुरवा- आशीष - 7007951382

पंजीकृत श्रमिकों को बैंक खाता जोडऩे की सुविधा

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्न्र्मिाण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को आपदा राहत सहायता योजना से एक हजार रुपये देने का प्रावधान किया गया है। इसमें बहुत से श्रमिकों का बैंक खाता का विवरण उपलब्ध नहीं है। उन्हें खाता संख्या जोडऩे का अवसर प्रदान किया गया है।

अपर श्रमायुक्त मधुर सिंह ने बताया कि नवीनीकृत श्रमिकों से अपील है कि वे अपना पंजीकरण संख्या का उल्लेख करते हुए बैंक पास की फोटो जिसमें उनका खाता संख्या, आइएफएससी कोड अंकित हो उसे श्रम कार्यालय के ई-मेल एएलसीवाराणसीएटजीमेलडाटकाम पर अथवा व्हवाट्सएप नंबर 9839040178 पर उपलब्ध करा दें। साथ ही उन्होंने दुकानों, वाणिज्यिक संस्थान, औद्योगिक इकाईयों के नियोक्ताओं से यह अपील की है कि वे कर्मचारियों का बिना किसी कटौती के वेतन का भुगतान करें।

chat bot
आपका साथी