Coronavirus Varanasi City News Update :165 नये कोरोना के मरीज मिलेे, एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1350

वाराणसी बीएचयू लैब से प्राप्त 2131 रिपोर्ट में से 165 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि एक मरीज की मौत हो गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 09:08 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 01:08 AM (IST)
Coronavirus Varanasi City News Update :165 नये कोरोना के मरीज मिलेे, एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1350
Coronavirus Varanasi City News Update :165 नये कोरोना के मरीज मिलेे, एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1350

वाराणसी, जेएनएन। बीएचयू लैब से प्राप्त 2131 रिपोर्ट में से 165 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि एक मरीज की मौत हो गई। वहीं कोरोना का इलाज करा रहे 80 मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया। जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2396 हो गया है। जबकि 1001 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1350 है। जबकि 45 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।

आज संक्रमित पाए गए मरीज में पठानी टोला थाना चौक, श्री नगर कॉलोनी पहड़िया थाना सारनाथ, मलहिया रमना, न्यू कॉलोनी डीएलडब्लू ककरमत्ता, सरसौली भोजुबीर, गैलेक्सी हॉस्पिटल महमूरगंज, पद्मिनी होटल के पीछे महमूरगंज, श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय, पहड़िया गांव बीएसएनल ऑफिस के पास, पीबीएस यूरोलॉजी दुर्गाकुंड, जयप्रकाश नगर शिवपुरवा महमूरगंज, लश्कर सेंट्रल जेल रोड शिवपुर, थाना सारनाथ, पीआरबी 4631 थाना कोतवाली, थाना कोतवाली, नई बस्ती पांडेपुर, शिवपुर, तिलभांडेश्वर, धनवंतरी नगर सामने घाट, तेज नगर शिवपुर, ब्रिज एनक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर थाना लंका, पांडेपुर, गुजराती गल्ली लल्लापुरा खुर्द थाना सिगरा, श्रीराम अपार्टमेंट मच्छरहट्टा कटेसर कला थाना सारनाथ, हंकार टोला औरंगाबाद, छित्तूपुर, महमूरगंज, सरसौली भोजुबीर, लालपुर पांडेपुर, बादशाह बाग मलदहिया थाना सिगरा, सोनिया रोड थाना सिगरा, खुशहाल नगर नटिनिया दाई, चंद्रा क्रीम तरना थाना शिवपुर, जगतगंज, थाना रामनगर, गंगोत्री विहार कॉलोनी नगवा थाना लंका, विराट टावर मन्वादि चौराहा, आशीर्वाद हॉस्पिटल महमूरगंज, गाजेपुर, बनौली, घोशिला, ठठरा, बाराडीहा, बर्दवार काशीपुर, लक्ष्मी कुंड लक्शा रोड, असवारी राजातवारी, सीर गोवर्धनपुर, चीफ प्रॉक्टर ऑफिस बीएचयू, शिवदासपुर लहरतारा, गणेश धाम कॉलोनी सुंदरपुर, बसंत बिहार कॉलोनी डीएलडब्लू, सिगरा, गजोखर, झंझाउर, कीरतपुर, तहसील पिंडरा, बिंदा, रंगॉव, जनवव, ठठरा, जगदीशपुर, प्रज्ञा नगर सुंदरपुर थाना लंका, चितईपुर सुंदरपुर, पंचशील नगर कॉलोनी महमूरगंज, शास्त्री धाम कॉलोनी इंद्रपुर शिवपुर, सनातन नगर कोटवा रोड लहरतारा, रामापुरा थाना लक्शा, बुलानाला विशेश्वरगंज, अशोकपुरम कॉलोनी डाफी थाना लंका, टकटकपुर महावीर मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिड्रा सगुनहा बाबतपुर, जबनक नगर पंचकोशी रोड, खरे रुद्रा राजेंद्र पैलेस करौंदी आईटीआई रोड सुंदरपुर, प्रज्ञा नगर नेवादा सुंदरपुर, गंगापुरी कॉलोनी महमूरगंज, गोविंदपुरा थाना चौक, कर्णघंटा थाना चौक, सुंदरपुर थाना लंका, अजय बिहार कॉलोनी टकटकपुर, जदूमंडी थाना लक्शा, आनंद नगर चितईपुर, दौलतपुर, सोनिया सिगरा, चेतगंज, नदेसर, भूलनपुर, बोलईपट्टी चोलापुर, पीएससी 34 बटालियन भूलनपुर, चोलापुर, महमूरगंज थाना सिगरा, कोतवाली पुलिस स्टेशन, पटेल नगर चौराहा बसही, मंडुवाडीह, जेतपुरा, खजूरी कॉलोनी, आईजी रेंज ऑफिस, शंकरपुर थाना चिरईगांव, पुलिस लाइन, लालपुर, सारनाथ, कमच्छा, रामनगर, नगवा हनुमान जी मंदिर रविदास पार्क के पास तथा कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज अस्थाई जेल से है। यह सभी हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन बनेंगे।

chat bot
आपका साथी