नक्सली हमले में शहीद जवानों का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

नक्सली हमले में शहीद सीएएफ के जवान रविनाथ और अर्जुन के पार्थिव शरीर का पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 10:40 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 10:40 PM (IST)
नक्सली हमले में शहीद जवानों का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
नक्सली हमले में शहीद जवानों का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

वाराणसी (जेएनएन)। छत्तीसगढ़ के नक्सली हमले में शहीद सीएएफ के जवान रविनाथ पटेल और अर्जुन राजभर का पार्थिव शरीर सोमवार शाम उनके गांव पहुंचा तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। 

बड़ागांव के दल्लूपुर बसनी निवासी जवान रविनाथ के गांव में बड़ी संख्या में लोग उमड़े थे। शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचने से पहले प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि मंत्री नीलकंठ तिवारी, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत अन्य लोगों ने घर पहुंचकर परिवारीजन को ढांढस बंधाया। 95वीं बटालियन सीआरपीएफ पहडिय़ा वाराणसी के जवानों ने डीआइजी एमएस शेखावत के नेतृत्व में शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री राहत कोष से शहीद के पिता रामप्रसाद के खाते में 20 लाख रुपये ट्रांसफर कर प्रमाण पत्र प्रदान किया। शहीद के पार्थिव शरीर को फूलमालाओं से सजे खुले ट्रक में रखकर अंत्येष्टि के लिए शाम छह बजे मणिकर्णिका घाट के लिए रवाना किया गया। 

उधर, जवान अर्जुन राजभर का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र के बरईपार में शाम सवा सात बजे पहुंचा तो लोगों की आंखें नम हो गईं। जिला मुख्यालय स्थित श्मशान घाट पर सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पिछड़ा वर्ग व विकलांग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर, खाद्य प्रसंस्करण व सैनिक कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनिल राजभर समेत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत तमाम लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। 

chat bot
आपका साथी