varanasi police का वह 'एंगर वाला' नहीं बल्कि यह 'लंगर वाला' स्वरूप हो रहा वायरल

varanasi police का वह एंगर वाला नहीं बल्कि यह लंगर वाला स्वरूप हो रहा वायरल।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 14 Apr 2020 02:26 PM (IST) Updated:Tue, 14 Apr 2020 04:56 PM (IST)
varanasi police का वह 'एंगर वाला' नहीं बल्कि यह 'लंगर वाला' स्वरूप हो रहा वायरल
varanasi police का वह 'एंगर वाला' नहीं बल्कि यह 'लंगर वाला' स्वरूप हो रहा वायरल

वाराणसी, जेएनएन। कोरोना महामारी के कारण पूरे भारत मे लॉक डाउन चल रहा है जिससे दिहाड़ी, असहाय मजदूर परिवारों को जीवन यापन में एक बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में वाराणसी की लाठी वाली पुलिस का एक अलग चेहरा नजर आया है जो काफी वायरल हो रहा है।

दिहाड़ी मजदूर खाना लेते वक्त बोलते नजर आए कि लाठी वाली पुलिस अब खाना देने वाली पुलिस और भूख मिटाने वाली पुलिस बन गयी। इस फ़ोटो में लहरतारा चौकी इंचार्ज अजय कुमार यादव लोगों को खाना बाटते नजर आ रहे हैं। लोगों में पुलिस का ये रूप देखकर चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं यह फोटो सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहा है।

नागरिकों ने किया सम्मान

मंगलवार को दोपहर में बौलिया पर पुलिस का सम्मान किया गया। बौलिया के नागरिकों ने बताया कि पुलिस अपने जीवन को खतरे में डालकर रात दिन लोगो के सेवा में लगी है और लगातार भूखे असहाय लोगो को भोजन वितरण कर रही है। कोई भी भूखा न सोए निरंतर प्रयास में लगी है। इसलिए मंगलवार को पुलिस को माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया।

chat bot
आपका साथी