शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'वाराणसी' में 29 सितंबर 2019 को क्‍या-क्‍या हो रहे आयोजन

एक खबर में जानिए कि आपके शहर वाराणसी में आज 29 सितंबर 2019 को कहां कब और क्‍या हो रहा है विशेष आयोजन।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 29 Sep 2019 09:32 AM (IST) Updated:Sun, 29 Sep 2019 09:32 AM (IST)
शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'वाराणसी' में 29 सितंबर 2019 को क्‍या-क्‍या हो रहे आयोजन
शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'वाराणसी' में 29 सितंबर 2019 को क्‍या-क्‍या हो रहे आयोजन

वाराणसी, जेएनएन। एक खबर में जानिए कि आपके शहर वाराणसी में आज 29 सितंबर 2019 को कहां, कब और क्‍या हो रहा है विशेष आयोजन।

महाराजा श्री अग्रसेन जयंती समारोह  : श्री काशी अग्रवाल समाज की ओर से चार दिवसीय महाराजा श्री अग्रसेन जयंती समारोह का शुभारंभ, मैदागिन स्थित महाराजा श्री अग्रसेन वाटिका में

सुबह10 बजे।

जयंती समारोह : महाराजा श्री अग्रसेन जयंती, बुलानाला स्थित श्री अग्रसेन कन्या पीजी कालेज में सुबह 11 बजे।

संगोष्ठी : काशियाना फाउंडेशन की ओर से नशामुक्त भारत विषयक संगोष्ठी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित गांधी अध्ययन पीठ सभागार में सुबह 11 बजे।

बैठक : भारतीय जन विकास पार्टी के सदस्यों की बैठक, बच्छांव पंचायत भवन पर दोपहर 12 बजे।

कन्या भोज : माहेश्वरी कला संस्कृति की महिला शाखा की ओर से कन्या भोज, महमूरगंज स्थित माहेश्वरी भवन में दोपहर 1 बजे।

chat bot
आपका साथी