शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 15 अक्‍टूबर 2019 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन

एक ही खबर में जानिए कि आपके शहर ए बनारस में दिनांक 15 अक्‍टूबर 2019 मंगलवार को कब क्‍या और कहां होने जा रहे हैं प्रमुख आयोजन।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 08:02 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 08:02 AM (IST)
शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 15 अक्‍टूबर 2019 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन
शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 15 अक्‍टूबर 2019 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन

वाराणसी, जेएनएन। एक ही खबर में जानिए कि आपके शहर ए बनारस में दिनांक 15 अक्‍टूबर 2019, मंगलवार को कब, क्‍या और कहां होने जा रहे हैं प्रमुख आयोजन।

स्थापना दिवस : सुभद्रा कुमार इंटर कालेज बसनी का 69 वां स्थापना दिवस कालेज परिसर में सुबह 9 बजे। 

गांधी संकल्प यात्रा : भाजपा की ओर से गांधी संकल्प यात्रा फै मिली ब्रेड, तरना के पास से सुबह 9 बजे।

वार्षिक बैठक : साउथ एशियन रीजनल सेंटर की ओर से वार्षिक बैठक आईआरआरआई साउथ एशियन रीजनल सेंटर, कलेक्टरी फार्म में सुबह 9 बजे।

सतरंगी मेला: सखी पैड बैंक की ओर से सतरंगी मेला होटल डायमंड, भेलूपुर में सुबह 10.30 बजे। 

रोजगार मेला : क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, नाटी इमली में रोजगार मेला सुबह 11 बजे।

धरना : विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से धरना आंबेडकर चौराहा, कचहरी में सुबह 11 बजे। 

अभिनंदन : भारत विकास परिषद ओजस्वी की ओर से गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम राजकीय हाई स्कूल, बौलिया, बाबतपुर में दोपहर 12 बजे। 

उद्घाटन समारोह : डीएवी लाइलैक आईएएस एकेडमी, वाराणसी शाखा की ओर से उद्घाटन समारोह स्व.पीएन सिंह स्मृति सभागार, डीएवीपीजी कालेज में दोपहर 12 बजे।

व्याख्यान : भारतीय शिक्षा मंदिर इंटर कालेज की ओर से व्याख्यान इंग्लिशिया लाइन स्थित विद्यालय परिसर में दोपहर 2 बजे। 

 

संगोष्ठी : श्री स्वामीनारायण संप्रदाय की ओर से विद्वत्सपर्या एवं शास्त्रीय संगोष्ठी स्वामीनारायण मंदिर, मछोदरी में दोपहर बाद 3 बजे। 

संगीत संध्या : पं.छोटेलाल मिश्र स्मृति संगीत संध्या इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र सभागार, पाश्र्वनाथ विद्यापीठ परिसर, करौंदी में दोपहर 3 बजे। 

हॉकी प्रतियोगिता : पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी प्रयितोगिता का शुभारंभ, एमपी थियेटर मैदान, बीएचयू में दोपहर 3 बजे। 

डांडिया रास : महिला जायसवाल सभा काशी की ओर से डांडिया रास होटल रीजेंसी, अंधरापुल में दोपहर बाद 3.30 बजे। 

बैठक : औद्योगिक आस्थान, चांदपुर में बैठक लघु उद्योग प्रकोष्ठ कार्यालय, चांदपुर में शाम 4 बजे।

कार्यशाला : दो दिवसीय सितार कार्यशाला का समापन सितार वादक पं.शिवनाथ मिश्र के आवास, भदैनी में शाम 6 बजे।

chat bot
आपका साथी