जानिए आपके शहर बनारस में आज कहां होगी बिजली कटौती और कहां बिल के लिए खुले रहेंगे बिजली काउंटर

अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान में बिजली कार्य के लिए 33 केवी उपकेंद्र लोहता इंडस्ट्रिलय आपूर्ति को दिन में करीब तीन घंटे तक बंद रखा जाएगा।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 10:48 AM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 10:48 AM (IST)
जानिए आपके शहर बनारस में आज कहां होगी बिजली कटौती और कहां बिल के लिए खुले रहेंगे बिजली काउंटर
जानिए आपके शहर बनारस में आज कहां होगी बिजली कटौती और कहां बिल के लिए खुले रहेंगे बिजली काउंटर

वाराणसी, जेएनएन। अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान में बिजली कार्य के लिए 33 केवी उपकेंद्र लोहता इंडस्ट्रिलय आपूर्ति को दिन में करीब तीन घंटे तक बंद रखा जाएगा। इसके कारण लोहता, मड़ौली एवं आसपास क्षेत्रों में दोपहर 12 से शाम तीन बजे तक आपूर्ति बाधित होगी। हालांकि विभाग की ओर से कोशिश होगी कि जल्‍द ही आपूर्ति बहाल कर दी जाए। वहीं कुछ अन्‍य इलाकों में भी बिजली की छोटी समस्‍याओं का निस्‍तारण किया जाएगा, इस वजह से उपभोक्‍ताओं को थोड़ी देर तक पावर कट की समस्‍या झेलनी पड़ सकती है।

आज भी खुलेंगे बिजली के कैश काउंटर

बिजली बिल भुगतान के लिए रविवार को भी विद्युत कैश काउंटर खुलेंगे। नगरीय विद्युत वितरण खंड षष्टम के अधिशासी अभियंता डीके दोहरे ने बताया कि पांडेयपु, पहडिय़ा, दौलतपुर, लेढ़ूपुर व शक्तिपीठ के काउंटर प्रतिदिन की तरह 13 अक्टूबर को भी खुल रहेंगे। इस दौरान उपभोक्‍ता अपना बकाया बिजली का बिल संबंधित काउंटर पर जमा कर सकते हैं। रविवार को बिल जमा करने की सहूलियत उनके लिए है जो अन्‍य दिनों अपने कार्यवश कार्यालय नहीं आ सकते। 

chat bot
आपका साथी