जौनपुर में छेडख़ानी की शिकायत पर चाकू घोंपकर किशोर की हत्या, भाई की हालत गंभीर

जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के ओइना गांव में मंगलवार की शाम छेडख़ानी का उलाहना लेकर गए दो सगे भाइयों पर मनबढ़ युवकों ने चाकू से हमलाकर दिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 10:39 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 10:39 PM (IST)
जौनपुर में छेडख़ानी की शिकायत पर चाकू घोंपकर किशोर की हत्या, भाई की हालत गंभीर
जौनपुर में छेडख़ानी की शिकायत पर चाकू घोंपकर किशोर की हत्या, भाई की हालत गंभीर

जौनपुर, जेएनएन। जलालपुर थाना क्षेत्र के ओइना गांव में मंगलवार की शाम छेडख़ानी का उलाहना लेकर गए दो सगे भाइयों पर मनबढ़ युवकों ने चाकू से हमलाकर दिया। इस दौरान एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने के साथ ही फरार हत्यारोपितों की तलाश में जुट गई है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।

उक्त गांव निवासी अनुसूचित जाति के दुर्जन राम के घर रिश्तेदारी में आई उनके साढ़ू की पुत्री के साथ गांव के उसी बिरादरी के दो युवक छेडख़ानी कर रहे थे। उसने इसकी शिकायत अपने मौसेरे भाइयों सूरज कुमार (19) व नीरज कुमार (14) से की। दोनों भाई शाम करीब सात बजे छेडख़ानी करने वाले युवकों के घर उलाहना लेकर गए। इसी को लेकर कहासुनी के दौरान युवकों ने नीरज के सीने में चाकू घोंप दिया। बीच-बचाव कर रहा सूरज भी चाकू से हमले में बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। दोनों को खून से लथपथ अवस्था में आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डाक्टरों ने नीरज को देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूरज को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस आरोपितों की तलाश में संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है। मौके पर पहुंचे सीओ केराकत अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपितों आशीष व करिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

चचेरे भाई ने ईंट से प्रहार कर फोड़ा सिर, सदमे से दादी की गई जान

बभनियांव गांव की अनुसूचित जाति बस्ती में मंगलवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर एक दिव्यांग किशोर ने ईंट प्रहार कर चचेरे भाई का सिर फोड़ दिया। सदमे से घायल किशोर की दादी की मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

गांव निवासी गोली व दिव्यांग नायब के बीच करीब सुबह 10 बजे भूमि विवाद को लेकर कहासुनी होने लगी। बात बढऩे पर हाथापाई होने लगी तो नायब ने ईंट से प्रहार कर दिया जिससे गोली का सिर फट गया। वह खून से लथपथ होकर गिर गया। कुछ ही दूर पर बैठी उसकी दादी शांता देवी (65) पत्नी पुनवासी को गहरा सदमा लगा और उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन स्वजन एंबुलेंस से गोली व शांता को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर ले गए। डाक्टरों ने शांता को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि एक ही परिवार के दो बच्चे आपस में विवाद कर लिए थे। सदमे में दादी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। यदि कोई तहरीर देगा तो वैधानिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी