गंगा कावेरी एक्सप्रेस में महिला यात्री का जेवर और कैश चोरी, कोच ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी की भूमिका पर संदेह

गंगा कावेरी एक्सप्रेस में सफर के दौरान बुधवार को सतना स्टेशन के समीप चोरो ने महिला यात्री का 40 हजार रुपये कैश और लगभग 25 हजार रुपये कीमती जेवर पार कर दिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 05:18 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 10:39 PM (IST)
गंगा कावेरी एक्सप्रेस में महिला यात्री का जेवर और कैश चोरी, कोच ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी की भूमिका पर संदेह
गंगा कावेरी एक्सप्रेस में महिला यात्री का जेवर और कैश चोरी, कोच ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी की भूमिका पर संदेह

वाराणसी, जेएनएन। गंगा कावेरी एक्सप्रेस में सफर के दौरान बुधवार को सतना स्टेशन के समीप चोरो ने  महिला यात्री का 40 हजार रुपये कैश और लगभग 25 हजार रुपये कीमती जेवर पार कर दिया। घटना की शिकार महिला यात्री की तहरीर पर कैंट जीआरपी ने एफआईआर दर्ज कर घटना क्षेत्र सतना के लिए ट्रांसफर कर दिया। डीएलडब्ल्यू स्थित जलालीपट्टी क्षेत्र निवासी नीला सिंह ने बताया कि वह अपने पुत्र सुधांशू के साथ चैन्नई से लौट रही थी। ट्रेन के एचए- 1 कोच में के बर्थ संख्या 3, 4 में वह सफर कर रही थी। भोर में 4.30 बजे ट्रेन सतना स्टेशन से आगे बढ़ चुकी थी। इस दौरान सभी यात्री गहरी नींद में थे। अवसर देख चोर नीला सिंह का हैंड बैग लेकर उतर गए। प्रयागराज स्टेशन पर आंख खुली तो बैग गायब था। रनिंग स्टॉफ ने महिला यात्री को कैंट स्टेशन पहुचने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। जीआरपी थाने पहुंची महिला यात्री ने आपबीती सुनाई। अपनी मां के साथ मौजूद सुधांशू ने बताया कि कोच ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी की भूमिका पर उन्हें सन्देह है।

chat bot
आपका साथी