कोरा रह गया साहब का वादा, साढ़े तीन महीने से चार करोड़ में बन रहा जवाहर नगर-शंकुलधारा मार्ग

नगर निगम साढ़े तीन महीने से जवाहर नगर-शंकुलधारा व भवनिया पोखरी तक की सड़क को चार करोड़ रुपये से बनवा रहा है लेकिन अब तक केवल गिट्टी बिछाई गई है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 04:46 PM (IST) Updated:Wed, 12 Feb 2020 05:32 PM (IST)
कोरा रह गया साहब का वादा, साढ़े तीन महीने से चार करोड़ में बन रहा जवाहर नगर-शंकुलधारा मार्ग
कोरा रह गया साहब का वादा, साढ़े तीन महीने से चार करोड़ में बन रहा जवाहर नगर-शंकुलधारा मार्ग

वाराणसी, जेएनएन। नगर निगम साढ़े तीन महीने से जवाहर नगर-शंकुलधारा व भवनिया पोखरी तक की सड़क को चार करोड़ रुपये से बनवा रहा है लेकिन अब तक केवल गिट्टी बिछाई गई है। अभी कितने दिन और लगेंगे इस बारे में सहायक अभियंता पीएन पाल कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। हालांकि 20 दिन पहले उन्होंने कहा था कि एक-दो दिन में काम शुरू हो जाएगा। सड़क नहीं बनने के चलते स्थानीय लोगों व राहगीरों को हो रही परेशानी को दैनिक जागरण ने 23 जनवरी के अंक में  प्रमुखता से उठाया था। अधिकारी के आश्वासन का एक-दो नहीं बल्कि 20 दिन बीत हैं लेकिन स्थिति जस की तस है।

गिट्टी पर डाले गए मोरंग की धूल राहगीरों व आसपास के लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है। उनका कहना है कि नगर निगम के इंजीनियरों ने 20 दिन पहले ही सड़क का काम पूरा करने के लिए कहा था लेकिन कुछ नहीं हुआ।  रोजाना इस सड़क से हजारों लोग गुजरतेे हैं। इनमें आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी होते हैैं। यह स्थिति तब है जबकि इसी सड़क से होकर प्रदेश के दो तथा केंद्र के एक मंत्री के आवास तक पहुंचना होता है। वहीं, नगर निगम के अधिशासी अभियंता अरविंद श्रीवास्तव के मुताबिक वहां जल निगम को सीवर लाइन डालनी है, इसलिए सड़क बनाने में विलंब हो रहा है। सीवर लाइन पडऩे के बाद ही सड़क बनाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी