जागरण फिल्म फेस्टिवल : आइए, बुला रही सिनेमा की सतरंगी दुनिया

वाराणसी में दैनिक जागरण फिल्म फेस्टिवल गुरुवार शाम छह बजे से डीरेका फिल्म क्लब में होगा आयोजित।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 01:52 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 01:52 PM (IST)
जागरण फिल्म फेस्टिवल : आइए, बुला रही सिनेमा की सतरंगी दुनिया
जागरण फिल्म फेस्टिवल : आइए, बुला रही सिनेमा की सतरंगी दुनिया

वाराणसी : फिल्म के शौकीनों और इस क्षेत्र में कुछ कर गुजरने का जज्बा रखने वालों के इंतजार की घड़ियां खत्म होने जा रही हैं। मनोरंजक, सार्थक व ज्ञानव‌र्द्धक सिनेमा का गुलदस्ता लिए जागरण फिल्म फेस्टिवल एक बार फिर अपने चाहने वालों के बीच आ पहुंचा है। देश के इस सबसे बड़े घुमंतू सिनेमा के नौवें संस्करण का गुरुवार की शाम छह बजे डीरेका फिल्म क्लब में शानदार आगाज होगा। राखी शांडिल्य निर्देशित फिल्म रिबन से इसका फीता कटेगा तो तीन दिनों के दौरान छोटी-बड़ी 20 फिल्में एक एक कर सामने होंगी। मनोरंजन के साथ सीखने का मौका देने समेत अनूठे कांसेप्ट के कारण बेहद खास इस फेस्टिवल में तीन दिनों में नौ बड़ी फिल्में और 11 लघु फिल्मों का गुलदस्ता गजब अहसास देगा। इसमें ¨हदी, भोजपुरी, अंग्रेजी, मराठी, बंगाली भाषाओं का समावेश पूरे देश को एकाकार करेगा तो ईरानी फिल्म विदेशी सिमेना को समझने का अवसर देगा।

देश में फिल्म संस्कृति के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे फेस्टिवल में पहली बार एनएसडी अपनी रंगधर्मिता को सहेजे साथ होगा तो तीसरे दिन का तीसरा पहर संघर्ष से सफलता तक की कहानी से सामना कराएगा। दोपहर 3.30 बजे अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म मुक्केबाज पर्दे पर होगी तो इसके ठीक बाद सामने होंगे इसके लीड एक्टर विनीत कुमार सिंह। वे स्क्रिप्ट को आकार देने से लेकर पर्दे पर उतर जाने तक की कहानी सुनाएंगे। इस दौरान अर्जित अनुभवों को भी यथावत साझा करते भाव जगाएंगे। पास से ही मिलेगा प्रवेश

डीरेका सिनेमा क्लब में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में इंट्री सिर्फ पास से मिलेगी। इसे अभी भी सुबह 11 से पांच बजे तक दैनिक जागरण के नदेसर स्थित दफ्तर से प्राप्त किया जा सकता है। किसी तरह की जानकारी के लिए सुबह दस से शाम पांच बजे तक मोबाइल नंबर 7311192884 व 34 पर संपर्क कर सकते हैं। रजनीगंधा के सहयोग से आयोजित खास फेस्टिवल में 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोग ही प्रवेश पाएंगे।

chat bot
आपका साथी