आईपीएस अधिकारी Subhash chandra dubey को Azamgarh में डीआइजी के पद पर मिली तैनाती

आईपीएस अधिकारी सुभाष दुबे को आजमगढ़ जिले में बतौर डीआइजी तैनाती शनिवार को की गई है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 01:49 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 01:49 PM (IST)
आईपीएस अधिकारी Subhash chandra dubey को Azamgarh में डीआइजी के पद पर मिली तैनाती
आईपीएस अधिकारी Subhash chandra dubey को Azamgarh में डीआइजी के पद पर मिली तैनाती

आजमगढ़, जेएनएन। आईपीएस अधिकारी सुभाष चंद्र दुबे को आजमगढ़ जिले में बतौर डीआइजी तैनाती शनिवार को की गई है। इससे पूर्व वह पूर्वांचल के सोनभद्र, भदोही और गाजीपुर आदि जिलों में बतौर पुलिस कप्‍तान तैनात रह चुके हैं। उत्‍तर प्रदेश के सुल्‍तानपुर जिले में लंभुआ क्षेत्र के निवासी सुभाष दुबे वर्ष 2005 बैच के आइपीएस हैं।

Uttar Pradesh: IPS officers Subhash Dubey appointed as DIG of Azamgarh, Rajesh Modak as DIG of Gorakhpur, and D Pradeep Kumar as SSP of Jhansi, respectively— ANI UP (@ANINewsUP) January 18, 2020

पूर्वांचल में सुभाष दुबे की तैनाती लंबे समय के बाद हुई। वहीं उप्र शासन की ओर से शनिवार को जारी रिपोर्ट में आजमगढ़ के लिए सुभाष दुबे के अलावा गोरखपुर के डीआइजी के रूप में राजेश मोदक और झांसी के एसएसपी के तौर पर डी प्रदीप कुमार को नियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी