निमोनियां से मासूमों की नहीं होगी मौत, आठ अगस्‍त को प्रदेश के 56 जिलों को मिलेगी वैक्सीन

प्रदेशभर में अब नवजात शिशुओं की निमोनियां रोग से मौत नहीं होगी। प्रदेश के 56 जिलों में आगामी आठ अगस्त को वैक्सीन लांच होने जा रही है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 06:50 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 06:50 PM (IST)
निमोनियां से मासूमों की नहीं होगी मौत, आठ अगस्‍त को प्रदेश के 56 जिलों को मिलेगी वैक्सीन
निमोनियां से मासूमों की नहीं होगी मौत, आठ अगस्‍त को प्रदेश के 56 जिलों को मिलेगी वैक्सीन

मीरजापुर, जेएनएन। प्रदेशभर में अब नवजात शिशुओं की निमोनियां रोग से मौत नहीं होगी। प्रदेश के 56 जिलों में आगामी आठ अगस्त को वैक्सीन लांच होने जा रही है। सरकारी अस्पतालों में बच्चों को मुफ्त में वैक्सीन लगाया जाएगा। बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए प्रदेश सहित जनपद के मंडलीय चिकित्सालय, 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 46 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 186 सब सेंटरों में मुफ्त लगाया जाएगा। न्यूमोकोकल बैक्टीरिया से होने वाले निमोनिया व अन्य बीमारियों से बचाव हो सकेगा।

वैक्सीन के लिए विभागीय स्तर पर प्रशिक्षण व तैयारी भी प्रारंभ कर दिया है। पीसीवी वैक्सीन पर दो दिवसीय वर्चुअल कार्यशाला 24 व 25 अगस्त को होनी है। जिसमें जनपद के अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों के अलावा जिले के दो दर्जन डाक्टरों को वैक्सीन संबंधी जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। 8 अगस्त के बाद यह जिले के हर स्वास्थ्य केन्द्रों पर निश्शुल्क उपलब्ध होगी। अभिभावक को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर टीका लगवाना होगा। टीकाकरण अभियान में 2019-2020 में जिले में कुल 64872 बच्चों को चिन्हित किया गया था, जिसमें 58493 बच्चों को सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया है। इस समय देश व प्रदेश के लाखों बच्चें केवल निमोनिया के चपेट में आकर अपनी जान गवां देते है। इसलिए विभाग द्वारा चलाये जा रहे नियमित टीकाकरण में पीसीवी को शामिल करने का निर्णय लिया गया है। इस टीके को लगाने से बच्चों को निमोनिया, डायरिया जैसे तमाम गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकेगा। मंडलीय चिकित्सालय में वैक्सीन की पहली डोज के साथ शुरू किया जाएगा। इस टीके के आने से निमोनिया, सर्दी, जुकाम, मस्तिष्क बुखार को रोका जा सकेगा। अभी तक बच्चों में लगने वाले बीसीजी, ओरल पोलियो, हेपेटाइटिस बी, पेनटावैनेलट, ओपीवी, एफआईपीवी, पीसीबी, रोटावायरस, एमआर, मिजिलेल्स, रूबेला व विटामिन ए का टीका लगाया जाता रहा है।

आठ अगस्त को प्रदेश के 56 जिलों में लांच किया जाएगा

सरकार ने कोरोना की वैक्सीन खोज के दौरान बच्चों को निमोनिया से बचाने वाली वैक्सीन मिल गई, जो एक बड़ी सफलता है। आठ अगस्त को प्रदेश के 56 जिलों में लांच किया जाएगा। 

-डा. ओपी तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मीरजापुर।

chat bot
आपका साथी